किसान आंदोलन पर अपनी बात रखते हुए बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "मेरी पूरी दुनिया से विनती है कि यह किसान और हमारी सरकार का मामला है, इसके बीच में कोई ना आए, क्योंकि आपस में बातचीत करके इसका हम हल निकालेंगे। मैं जानता हूं कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं और वह लोग अड़चन डाल रहे हैं। वह किसानों के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं, उनका अपना ही खुद का कोई स्वार्थ हो सकता है।
आपको बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को 10 दिन हो चुके हैं। इस मामले में पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांज और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच भी तीखी बहस हुई है। जो सोशल मीडिया पर भी जमकर सुर्खियां बटोर रही है। इसी मामले पर लोकसभा सांसद और बालीवुड अभिनेता सनी देओल ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, दीप सिद्दू जो चुनाव के वक्त मेरे साथ था, लंबे समय से मेरे साथ नहीं है वह जो कुछ कह रहा है और कर रहा है वह खुद अपनी इच्छा अनुसार कर रहा है। मेरा उसकी किसी भी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है। मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा। हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के भले के बारे में सोचा है और मुझे यकीन है कि सरकार उनके साथ बातचीत करके सही नतीजे पर पहुंचेगी।" आपको बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर अभिनेता का यह पहला ट्वीट है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L96IF7
No comments: