फिल्म मेकर एकता कपूर को वुमन ऑफ द ईयर 2020 का खिताब मिला है। उन्हें करीब 100 लीडर्स की लिस्ट में यह मुकाम मिला है। दरअसल, एक लीडिंग फर्म द्वारा एक कॉन्क्लेव आयोजित किया गया था। जिसमें उन्हें यह पहचान मिली है।
आपको बता दें कि ऑल्ट बालाजी को भारत के 100 सबसे प्रसिद्ध ब्रांड 2020 की टॉप सूची में दिखाया गया है। एकता कपूर और ऑल्ट बालाजी दर्शकों के लिए एक शानदार कंटेंट पेश करते रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान भी ऑल्ट बालाजी में कई वेब सीरीज रिलीज किए जा चुके हैं। जिनमें मेंटल हुड, कोड एम, बिच्छू का खेल, मुमभाई सहित और भी कई सीरीज शामिल है। इन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है। क्योंकि एकता कपूर दर्शकों को नया कंटेंट देने के लिए हमेशा तैयार रहती है। उनके द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाली वेब सीरीज भी अपनी अलग शैली में होती है। उनकी स्क्रिप्ट, निर्देशन करने का ढंग, कलाकार सभी बहुत पर्फेक्ट होते हैं, इसी के चलते ऑल्ट बालाजी के सभी शोज ने शानदार सफलता हासिल की है। इन्हीं सब के चलते एकता इस पुरस्कार के लिए चुनी गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qxglOb
No comments: