नई दिल्ली | पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों किसानों के समर्थन में बोलने और कंगना रनौत से पंगा लेने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने पंजाबी में लिखकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर निशाना साधा था। उसके बाद वो खुद किसानों की मदद के लिए आगे आ गए। जिसके बाद से वो सोशल मीडिया (Social media) पर लगातार छाए हुए हैं। दिलजीत किसान आंदोलन को सपोर्ट करते हुए सिंधु बॉर्डर पहुंचे हैं। जहां दिलजीत ने हिंदी में एक भाषण दिया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दिलजीत ने अपने भाषण से कंगना पर निशाना साधा है।
दिलजीत ने कहा कि ट्विटर पर चीजों को घुमाया जाता है लेकिन मुद्दों को ना भटकाया जाए। हाथ जोड़कर सभी से निवेदन करता हूं, सरकार से भी गुजारिश है कि हमारे किसान भाइयों की मांगों को मान लें। यहां सब शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं कोई खून-खराबा नहीं हो रहा है। आप सभी को सलाम, किसानों ने एक नया इतिहास रचा है। ये वाक्या आने वाली पीढ़ियों को सुनाया जाएगा। बता दें कि दिलजीत ने किसानों की मदद करते हुए 1 करोड़ रुपए दान किए थे ताकि उन्हें ठंड में कंबल बांटे जा सके।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VGgzo5
No comments: