PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

कैटरीना कैफ ने रचा ली शादी! मंडप में फेरे लेती नजर आई अभिनेत्री

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal)अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी समय से बी-टाउन के सबसे चर्चित कपल बने हुए हैं। बॉलीबुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने कई बड़ी फिल्मों में अभिनय किया है। कैटरीना अपनी फिल्मों के अलावा अपनी खूबसूरती को लेकर लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। कैटरीना का नाम बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान (Salman Khan) और फिर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ भी जुड़ा। लेकिन अब कैटरीना कैफ विक्की कौशल के साथ 7-9 दिसंबर के बीच शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। और उनसे जुड़ी हर अपडेट सामने आ रही है। हालांकि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी शादी को मीडिया से दूर ही रखना चाहते हैं, यही वजह है कि इनकी शादी में काफी पुख्ता सिक्योरिटी है। यहां तक कि कोई भी अंदर मोबाइल या कैमरा नहीं ले जा सकता। इसी बीच, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कैटरीना दुल्हन बनी नजर आ रही हैं। लोगों इस वीडियो को कैटरीना की शादी का वीडियो बताकर शेयर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Sara Ali Khan अपनी मां के साथ इसलिए नहीं करना चाहतीं काम

इस वीडियो में कैटरीना कैफ मंडप में सात फेरे लेती दिख रही हैं। उन्‍होंने खूबसूरत लहंगा पहना हुआ है। साथ ही आभूषण भी पहने हुए हैं। कैटरीना की इस 'शादी' के गवाह अमिताभ बच्‍चन (Amitabh bachchan) और जया बच्‍चन (jaya Bachchan) समेत साउथ के बड़े सुपरस्‍टार भी बने। दुल्‍हन के रूप में उनकी शादी की ये वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं। फैंस इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि ये वीडियो विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी का है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है। दरअसल, ये वीडियो अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ के एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान का है, जिसमें कैटरीना दुल्हन बनी थीं। ये तीनों एक ज्वैलरी ब्रांड के विज्ञापन में नजर आए थे। इस विज्ञापन में बिग बी ने दुल्हन बनी कैटरीना के पिता की भूमिका निभाई थी। एड में कैटरीना कैफ की इस शादी को पूरा रॉयल लुक दिया गया है। इसमें खूबसूरत सजावट की गई है। साथ ही इसमें अमिताभ बच्‍चन और जया बच्‍चन के अलावा साउथ के कुछ बड़े सुपरस्टार भी शामिल हुए। इनमें एक्‍टर नागार्जुन, शिवराज कुमार, प्रभुदेवा भी शामिल हुए हैं। यह वीडियो कैटरीना और विक्की की शादी की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करता हुआ नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें-शाहरुख खान ने गौरी से शादी करने के लिए जब अपने ससुर को बताया था खुद को हिंदू



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pyoDWs
कैटरीना कैफ ने रचा ली शादी! मंडप में फेरे लेती नजर आई अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने रचा ली शादी! मंडप में फेरे लेती नजर आई अभिनेत्री Reviewed by All SONG LYRICS on December 06, 2021 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.