PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

सैफ अली खान की फिल्म 'जवानी जानेमन' का चौथे दिन रहा ऐसा प्रदर्शन

नई दिल्‍ली: Jawaani Jaaneman Box Office Collection Day 4: सैफ अली खान (Saif Ali Khan), तब्बू और एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewala) की फिल्म 'जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman)' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए आज चार दिन हो चुके हैं। वीकेंड पर फिल्म ने अच्छी कमाई की लेकिन सोमवार को इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक जवानी जानेमन ने सोमवार को 2.03 करोड़ की कमाई की है। इस हिसाब से देखा जाए तो फिल्म ने अब तक 14 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

jawaani_jaaneman_2.jpeg

बात करें जवानी जानेमन की पहले दिन की कमाई की तो सैफ अली खान (Saif Ali Khan), अलाया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewala) और तब्बू (Tabu) की फिल्म ने पहले दिन 3.24, दूसरे दिन 4.55, और तीसरे दिन 5.04 की कमाई की थी। जवानी जानेमन का कॉन्सेप्ट लोगों को पसंद आ रहा है। क्रिटिक्स ने भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया था। वहीं आलिया फर्नीचरवाला की ये डेब्यू फिल्म थी, जिससे उन्होंने सबको काफी इम्प्रेस किया है। आलिया की एक्टिंग को सभी ने पसंद किया है।

jawaani_jaaneman_3.jpeg

आपको बता दें कि जवानी जानेमन एक सिंगल, अय्यास इंसान जैज (सैफ अली खान) की कहानी है, जो आजाद रहना पसंद करता है और रिश्तों से दूर भागता है। लेकिन उसकी लाइफ में उस वक्त ट्विस्ट आ जाता है जब उसकी मुलाकात टिया (अलाया) से होती है। अलाया उसे बताती है कि वो उसकी बेटी है। जिसके बाद जैज उसका डीएनए टेस्ट करवाता है जो बताता है कि टिया जैज की ही बेटी है। वहीं ये भी पता चलता है कि टिया मां बनने वाली है और जैज नाना। उसके बाद कैसे जैज एक सिंगल इंसान से पिता बन जाता है वो इस फिल्म में खूबसूरती से दिखाया गया है। बात करें डायरेक्शन की तो वो निराश करती है। फिल्म फर्स्ट हाफ में काफी बोरिंग हो जाती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37U6c4w
सैफ अली खान की फिल्म 'जवानी जानेमन' का चौथे दिन रहा ऐसा प्रदर्शन सैफ अली खान की फिल्म 'जवानी जानेमन' का चौथे दिन रहा ऐसा प्रदर्शन Reviewed by All SONG LYRICS on February 03, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.