नई दिल्ली। When Akshay Kumar said there is no difference between furniture and me: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लाखों करोड़ों फैन हैं, आज लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं। एक्शन से लेकर रोमांस और कॉमेडी एक्टिंग भी अक्षय जबरदस्त तरीके से करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आपका फेवरेट ये स्टार कभी खुद को इस मामले में मरा हुआ समझता था और अपनी तुलना फर्नीचर से किया करते थे।
बन गए बॉलीवुड के खिलाड़ी
बताया जाता है कि अक्षय कुमार को बंगले के बाहर ही फोटोशूट कराना पड़ा था। बाद में अक्षय कुमार ने वही बंगला खरीद लिया था। अक्षय को बतौर मुख्य अभिनेता पहली फ़िल्म, ‘सौगंध’ मिली थी। उनकी शुरुआती फिल्में फ्लॉप साबित हुईं लेकिन खिलाड़ी सीरीज की फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड का खिलाड़ी बना दिया।
यह भी पढ़ें: जब बोल्ड सीन शूट करने में छूट गए थे सुनील दत्त के पसीने, उसी दिन रोने के बाद खाई थी ऐसी कसम
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3nd9ppN
No comments: