PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

शहनाज गिल को देख फैंस को याद आईं कटरीना कैफ

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर व एक्टर शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में नजर आने के बाद उनकी दुनियाभर में पहचान बन गई। शो में शहनाज ने अपनी हरकतों से लोगों को हंसाने का काम किया। यही कारण है कि आज भी वह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अब हाल ही में शहनाज की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस को बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की याद आ गई।

पंजाब की कटरीना कैफ
दरअसल, शो में शहनाज ने खुद को पंजाब की कटरीना कैफ कहा था। जिस पर कुछ लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया था। क्योंकि उस वक्त उनका वजन बढ़ा हुआ था। लेकिन हाल ही में शहनाज ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को चौंका दिया था। वजन घटाने के बाद वह और ज्यादा ग्लैमरस हो गई हैं। अब शहनाज की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर लोग उन्हें कटरीना कैफ कहने लगे।

shehnaaz_gill2.jpg

कटरीना जैसा शहनाज का लुक
शूट से पहले पैपराजी ने शहनाज को अपने कैमरों में कैद किया। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें वायरल होने लगीं। तस्वीरों में वह ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने बूट्स पहने हुए हैं और बालों की एक पोनीटेल बना रखी है, जिसमें वह बेहद हॉट लग रही हैं। उनका ये पूरा लुक कटरीना कैफ से मिलता-जुलता है। ऐसे में फैंस उनकी तुलना कटरीना से कर रहे हैं। वहीं, फैंस उनके ट्रांसफॉर्मेशन की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कैमरे के सामने शहनाज ने चुलबुले अंदाज में कई पोज़ दिए।

shehnaaz_gill1.jpg

फिटनेस पर दिया ध्यान
शहनाज गिल जब बिग बॉस शो से निकलीं तो लॉकडाउन लग गया था। ऐसे में उन्होंने लॉकडाउन का पूरा फायदा उठाया और अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया। लॉकडाउन के बाद जब शहनाज ने अपनी तस्वीरें शेयर कीं तो हर कोई हैरान रह गया। अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया था कि वर्कआउट के अलावा उन्होंने सबसे ज्यादा अपनी डायट में बदलाव किए। जिससे उन्हें काफी फायदा हुआ। वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज जल्द ही दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के साथ फिल्म 'हौसला रख' में दिखाई देंगी। इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने कनाडा में की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Qlj7Zp
शहनाज गिल को देख फैंस को याद आईं कटरीना कैफ शहनाज गिल को देख फैंस को याद आईं कटरीना कैफ Reviewed by All SONG LYRICS on April 14, 2021 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.