नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) इन दिनों अपनी वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स को लेकर चर्चाओं में हैं। पूजा इसी वेब शो से अपना डिजिटल डेब्यू भी करने जा रही हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा वेब शो बॉम्बे बेगम्स (Bombay Begums) का पूजा जमकर प्रमोशन कर रही हैं। इसी दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए। पूजा ने बताया कि जब वो पहली बार ऑन स्क्रीन किस करने जा रही थीं तो उनके पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt ने उन्हें क्या सलाह दी थी।
18 साल की उम्र में दिया था पहला ऑन स्क्रीन Kiss
पूजा भट्ट ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म डैडी से की थी। जिसमें उनका बेहद बोल्ड अंदाज दिखाई दिया था। 17 साल की उम्र में पूजा की बोल्डनेस देखकर लोग उनकी पहली फिल्म से ही उनपर फिदा हो गए थे। इसके बाद पूजा सुपरहिट फिल्म सड़क में नजर आईं जिसमें उनके साथ संजय दत्त दिखाई दिए थे। पूजा ने अपने पिता की इस फिल्म में पहला किसिंग सीन (Pooja Bhatt kissing scene) दिया था।
Kiss को रियल बनाने के लिए मिली थी खास सलाह
पूजा भट्ट ने बताया कि सड़क के सेट पर मेरे पिता ने मुझे एक सीख दी थी जो मैंने हमेशा के लिए समझ ली। उस वक्त मैं सिर्फ 18 साल की थी और उन्होंने मुझसे कहा कि पूजा अगर तुम किस करने को वल्गर के तौर पर देखोगी तो वो वल्गर ही दिखेगा। इसलिए किसिंग और इंटीमेट सीन्स को बहुत ही मासूमियत और ग्रेस के साथ देना होता है तभी वो रियल लगेगा। उसके बाद मैंने ये सीख पूरी लाइफ के लिए समझ ली।
संजय दत्त की दीवानी थी पूजा भट्ट
पूजा भट्ट ने ये भी बताया कि वो संजय दत्त की बहुत बड़ी फैन थी और उनके साथ फिल्म करने का मौका मिलना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था। पूजा ने अपने रूम में संजय दत्त की तस्वीरें लगा रखी थीं। जब फिल्म में किसिंग सीन शूट करने के बात आई तो वो बहुत डर गई थीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kSMP2N
No comments: