
नई दिल्ली: Big Boss 13 से लोगों के दिलों में छा जाने वालीं पंजाबी सिंगर Shehnaaz Gill के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। मंगलवार को शहनाज गिल और जस्सी गिल का ब्रेकअप सॉन्ग 'कह गई सॉरी' (Keh Gayi Sorry) रिलीज हुआ है। रिलीज होते ही यह गाना यूट्यूब पर छा गया। लोगों ने इस गाने को इतना प्यार दिया कि यह यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा था। Jassie Gill और शहनाज का 'कह गई सॉरी' एक इमोशनल गाना है। हालांकि लॉकडाउन की वजह से वीडियो शूट नहीं किया गया है। फोटोज़ के इस्तेमाल से ही वीडियो बनाया है। बीच-बीच में कुछ सेकंड के क्लिप्स में आप शहनाज के देख सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fE8jh7
No comments: