नई दिल्ली। फिल्म 'तारें जमीं पर' ( Taare zameen par ) से बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर दर्शील सफारी ( Darsheel safary ) का आज जन्मदिन हैं। उनका जन्म 9 मार्च को हुआ था। वहीं दर्शील ने अपना एक्टिंग करियर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरु किया था। आज भी जब दर्शक तारें जमीं पर फिल्म को याद करते हैं तो बाहर निकलें दात और शरारती लड़के ईशान अवस्थी की छवि झट से सामने आ जाती है। उनकी इस फिल्म को रिलीज़ हुए 14 साल हो गए हैं। ऐसे में सालों बाद एक्टर भी पूरी तरह से बदल चुके हैं।
यह भी पढ़ें- एली अवराम संग रोमांस का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे Aamir Khan, गाने के पोस्टर ने बढ़ाई फैंस की धड़कने
सुपरस्टार आमिर खान संग किया था एक्टर ने डेब्यू
फिल्म ‘तारे जमीं पर’ में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ( Aamir khan ) संग अपना डेब्यू किया था। फिल्म में आमिर ने टीचर की भूमिका निभाई थी। वहीं उनके फेवरेट स्टूडेंट थे ईशान अवस्थी उर्फ दर्शील। फिल्म में डिस्लेक्सिया बीमारी से ग्रस्त दिखाया गया है। जिसे उन्होंने अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों तक पहुंचाया है। इसमें 9 साल बच्चे का रोल दर्शील ने निभाया है।
हैंडसम हो गए हैं दर्शील
सालों बाद दर्शील में आए बदलाव ने सबको हैरान करके रख दिया है। अब तारे जमीं पर के ईशान एक हैंडसम मैन बन चुके हैं। एक्टर अब काफी जवान हो चुके हैं। वहीं अब कोई उन्हें उनके नए अंदाज में देख ले तो शायद ही उन्हें पहचान पाना सबके लिए काफी मुश्किल हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- एक्टर Ranbir Kapoor को हुआ कोरोनावायरस, रणधीर कपूर ने बताया एक्टर की तबीयत का हाल
थिएटर में भी करते हैं काम
दर्शील सफारी फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज़ में काम करते हुए नज़र आ चुके हैं। वहीं थिएटर में भी अपनी कला का हुनर दिखाते हुए नज़र आते हैं। वहीं अब दर्शील को इंतजार है। उनकी एक सुपरहिट फिल्म का। जो उन्हें अब इंडस्ट्री में नई पहचान दिला पाए।
दर्शील को मिला फिल्मफेयर क्रिटिक अवॉर्ड
यह बात किसी से छुपी नहीं है कि दर्शील को सबसे ज्यादा लोकप्रियता उनकी पहली ही फिल्म 'तारें जमीं पर' से मिली है। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें फिल्मफेयर क्रिटिक अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया है। वहीं दर्शील फिल्म 'बम बम भोले' ( Bam Bam Bhole ) में भी दिखाई दिए थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30qSXGs
No comments: