PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

B'day Spcl: मात्र 5000 रुपए लेकर कनाडा से इंडिया आईं थीं Nora Fatehi, बेची लॉटरी टिकट और फिर बन गईं डांसिंग क्वीन

नई दिल्ली | बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही आज लोगों की दिलों पर राज करती हैं। हर तरफ उनका जलवा कायम है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वो बेहद कम पैसे लेकर कनाडा से इंडिया आईं थी और काम के लिए भटक रही थीं। नोरा आज यानी 6 फरवरी को अपना जन्मदिन मना रही हैं। नोरा का जन्म कनाडा में हुआ और वो वहीं पली बढ़ी लेकिन आज उन्हें इंडिया के बेस्ट डांसर्स में से एक में गिना जाता है।

दिलबर गर्ल नोरा फतेही ने फिल्म इंडस्ट्री में साल 2014 में ही कदम रख दिया था लेकिन उस वक्त उन्हें कोई नहीं जानता था। तेलुगू फिल्म रोर में नोरा ने काम किया था। हालांकि इससे पहले नोरा का काफी संघर्ष करना पड़ा। उनके साथ कुछ एजेंसियों ने ठगी भी की। नोरा सिर्फ 5000 रुपए लेकर कनाडा से इंडिया पहुंची थीं। नोरा खुद अपने कुछ इंटरव्यू में खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें कॉफी शॉप में काम करने से लेकर टेलीकॉलर तक की जॉब की हुई है। वो लोगों को लॉटरी के टिकट बेचती थीं। कुछ वक्त बाद ने बिग बॉस सीजन 9 में एंट्री की और यहां से उनकी किस्मत बदल गई। बिग बॉस में नोरा ने अपने कुछ डांसिंग मूव्स भी दिखाए थे। उसके बाद उन्होंने साल 2016 में डांस रिएलिटी शो झलक दिखला झा में हिस्सा लिया। यहां नोरा ने अपने डांसिंग स्टाइल से ना सिर्फ सभी को हैरान किया बल्कि दिल भी जीत लिया।

इसके बाद नोरा को बॉलीवुड में फिल्म सत्यमेव जयते के गाने दिलबर ने खास पॉपुलैरिटी दिलाई। आज नोरा फिल्मों में आइटम सॉन्ग को लेकर पहली पसंद होती हैं। बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट सॉन्ग नोरा दे चुकी हैं। नोरा अच्छी डांसर होने के साथ-साथ मार्शियल आर्ट्स में भी ट्रेंड हैं। नोरा की फैन फॉलोइंग इस कदर है कि उनके फोटो और वीडियोज तेजी से वायरल होते रहते हैं। रिसेन्टली उनका गाना छोड़ देंगे रिलीज हुआ है। जो टॉप ट्रेंड में चल रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cL6ekl
B'day Spcl: मात्र 5000 रुपए लेकर कनाडा से इंडिया आईं थीं Nora Fatehi, बेची लॉटरी टिकट और फिर बन गईं डांसिंग क्वीन B'day Spcl: मात्र 5000 रुपए लेकर कनाडा से इंडिया आईं थीं Nora Fatehi, बेची लॉटरी टिकट और फिर बन गईं डांसिंग क्वीन Reviewed by All SONG LYRICS on February 05, 2021 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.