हाल ही विवादों में रही वेब सीरीज 'तांडव' (web series Taandav) में नजर आ चुके अभिनेता कुमुद मिश्रा ने 'रॉक स्टार', 'एयरलिफ्ट', 'थप्पड़', 'भारत', 'सुल्तान', 'टाइगर जिंदा है', 'बदलापुर', 'फिल्मिस्तान', 'रांझणा', 'द गर्ल इन येलो बूट्स', 'आर्टिकल 15', 'जॉली एलएलबी 2' और 'अय्यारी' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को कभी रुलाया तो कभी हंसाया है। 2 अप्रेल को रिलीज हो रही अक्षय कुमार स्टारर 'सूर्यवंशी' में भी कुमुद नजर आएंगे। हाल ही, लखनऊ में शुरू हुई आरएसवीपी और गिल्टी बाय एसोसिएशन की फिल्म 'मिशन मजनूं' में भी वे काम कर रहे हैं। उनके साथ फिल्म में अभिनेता शारिब हाशमी भी फिल्म का हिस्सा हैं जो 'फैमिलीमैन-सीजन 1' के अलावा, 'गुल मकई', 'फिल्मिस्तान', उजड़ा चमन', 'बत्ती गुल मीटर चालू', 'फुल्लू' और 'जब तक है जान' जैसी फिल्मों में अपनी कमाल की कॉमेडी से लोगोंको हंसा चुके हैं। एक इंटरव्यू में दोनों ने फिल्मी कॅरियर और 'मिशन मजनूं' के बारे में बात की।
'स्लमडॉॅग मिलेनियर' से शुरू हुआ फिल्मी सफर- शारिब
शारिब बताते हैं कि उनका फिल्मी सफर ऑस्कर विनिंग फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' (Slumdog Millionare) से शुरू हुआ। शारिब हाशमी कहते हैं कि, 'वे 'मिशन मजनूं' की मनोरंजक कहानी का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं। फिल्म की पटकथा बहुत अच्छी है। एक बात जो मुझे फिल्म से और गहराई से जोड़ती है वह है कि फिल्म देशभक्ति और वीरता पर आधारित है। मैं इस फिल्म के माध्यम से रॉ एजेंटों की मेहनत को सेलिब्रेट कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'
वहीं कुमुद मिश्रा ने भी अपने काम से निर्माताओं और निर्देशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यही वजह रही कि दोनों ही कलाकारों को उनकी उल्लेखनीय अदाकारी के चलते 'मिशन मजनू' के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इस फिल्म में भी कास्ट किया है। हालांकि, दोनों का फिल्म में क्या किरदार होगा, इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन टीम का कहना है कि दोनों कलाकारों की एंट्री, मुख्य भूमिका निभा रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना के किरदार को और मजबूती देंगे। निर्देशक शांतनु बागची का कहना है कि, 'फिल्म में शारिब और कुमुद जैसे प्रतिभाशाली दकलाकारों की मौजूदगी स्क्रिप्ट को और सशक्त बनाएगी।'
रॉ के सबसे साहसी मिशन पर बेस्ड है
फिल्म 'मिशन मजनू' पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे महत्वाकांक्षी रॉ ऑपरेशन पर आधारित है। फिल्म 1970 के दशक में स्थापित वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और पाकिस्तान में भारत के सबसे साहसी मिशन की कहानी है जिसने हमेशा के लिए दोनों देशों के बीच संबंध बदल दिए। रॉनी स्क्रूवाला (आरएसवीपी), अमर बुटाला और गरिमा मेहता (गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया) द्वारा निर्मित, परवेज शेख, असीम अरोरा, और सुमित बठेजा द्वारा लिखित एवं शांतनु बागची द्वारा निर्देशित इस देशभक्ति फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। 'मिशन मजनू' की शूटिंग हाल ही में लखनऊ और मुंबई की अलग-अलग लोकेशन पर की जा रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aMdsBR
No comments: