PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Tiktok पर एक्ट्रेस Karishma Kapoor की हमशक्ल ने बंटोरी सुर्खियां, जमकर वायरल हो रही हैं वीडियोज

नई दिल्ली। एक बार फिर से टिकटॉक ( Tiktok App ) के बारें में बात होने लगी है। लेकिन इस बार वजह कुछ है। जैसा कि हम जानते हैं कि काफी लंबे समय से टिकटॉक ( Ban Tiktok ) को बंद करने की मां उठने लगी है। बॉलीवुड ( Bollywood ) हो या फिर छोटे पर्दे ( Television ) के सितारे सभी चाहते हैं कि टिकटॉक ऐप बंद हो जाए। लेकिन इस बीच गुज़रे जमाने की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor ) की हमशक्ल ने सबका ध्यान उनकी ओर खींच लिया है। करिश्मा भी इस वजह से लोगों के बीच लोगों का विषय बन चुकी है। जी हां, सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर करिश्मा की हमशक्ल टिकटॉक ( Karishma Kapoor Duplicate ) पर वीडियोज ( Tiktok Videos Post ) को पोस्ट पर खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी हमश्कल की वीडियोज को काफी पसंद किया जा रहा है।

करिश्मा कपूर की तरह दिखने वाली वाल इस लड़की का नाम हिना ( Karishma Duplicate Heena Khan ) है। जो हूबहू करिश्मा की तरह दिखाई देती है। वह टिकटॉक पर भी करिश्मा की फिल्मों के डायलॉग्स और गानों ( Karishma dialogue and Songs ) पर ही वीडियो बनाती हुई नज़र आती है। वीडियो में भी वह बिल्कुल लोलो ( Lolo ) जैसा ही लुक रखती हैं। बालों की बात फिर मेकअप वह पूरी तरह से उन्हें कॉपी ( Heena Khan Copy Karishma Kapoor ) करती हैं। उनकी वीडियोज को देख अक्सर लोग धोखा खा जाते हैं कि वह असली करिश्मा या फिर कोई और, वीडियो को देख कमेंट में सब उन्हें करिश्मा की कॉपी कहते हुए नज़र आते हैं। बता दें टिकटॉक पर हिना के 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इससे पहले टिकटॉक पर सलमान खान, दिवंगत श्रीदेवी और करीना कपूर के हमशक्ल भी दिखाई दे चुके हैं।

अब असली करिश्मा कपूर के वर्कफ्रेंट (Karishma Kapoor ) की बात करें बात कुछ समय पहली ऑल्ट बालाजी ( Alt Balaji ) पर उनकी वेब सीरीज़ मेंटलहुड ( Mentalhood Web Series ) रिलीज़ हुई थी। जिसमें उन्हें एक मां के किरदार ( Played Mother Role ) में देखा था। मेंटलहुड की कहानी अलग-अलग माओं ( Stoy Mothers Life) की जिंदगी पर आधारित थी। कैसे महिलाएं शादी करने के बाद अपने बच्चों और परिवार में खोकर अपने सपना को भूल जाती हैं। सीरीज की काहनी दर्शकों को खूब पसंद तो आई ही लेकिन लंबे समय के बाद करिश्मा को स्क्रीन पर देखकर भी लोगों को काफी खुशी मिली। वेब सीरीज़ को लोगों की तरफ से काफी प्यार मिला। इन दिनों सभी सेलेब्स की तरह करिश्मा भी घर पर रहकर लॉकडाउन ( Lockdown ) का पालन कर रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gIi8uM
Tiktok पर एक्ट्रेस Karishma Kapoor की हमशक्ल ने बंटोरी सुर्खियां, जमकर वायरल हो रही हैं वीडियोज Tiktok पर एक्ट्रेस Karishma Kapoor की हमशक्ल ने बंटोरी सुर्खियां, जमकर वायरल हो रही हैं वीडियोज Reviewed by All SONG LYRICS on June 01, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.