बॉलीवुड महानायक के कोरोना संक्रमित होने से पूरी इंडस्ट्री उनके लिए चिंतित हो गई है। शनिवार रात को अमिताभ ने ट्वीट करते हुए अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। अमिताभ ने लिखा कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद अभिषेक बच्न ने भी ट्वीट करते हुए बताया कि वे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, आज मैं और पापा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है।' अमिताभ और अभिषेक ने उन लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की जो पिछले 10 दिनों में उनके संपर्क में आए। ऐश्वर्या और जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अमिताभ और अभिषेक को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ टीवी और बड़े पर्दे दोनों पर सक्रिय हैं। इन दिनों वे 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें एडिशन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं अभिषेक ने डिजिटल डेब्यू किया है। हाल ही उनकी वेब सीरीज 'ब्रीथ इंटू द शैडोज' रिलीज हुई। इसके अलावा वे जल्द ही कुछ फिल्मों में भी नजर आएंगे। वहीं अमिताभ की फिल्म 'गुलाबो—सिताबो' भी हाल ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इसमें वे आयुष्मान खुराना के साथ नजर आए थे। इसके अलावा वे जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gRFhuc
No comments: