Amitabh Bachchan के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सेलेब्स और फैंस चिंतित, मांग रहे जल्द ठीक होने की दुआ
नई दिल्ली | बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर भी कोरोना वायरस पहुंच चुका है। शनिवार देर रात अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित पाए जाने (Amitabh Bachchan corona positive) की खबर सामने आई। फिल्म इंडस्ट्री और फैंस को बड़ा झटका लगा ही था कि थोड़ी देर बाद अभिषेक बच्चन ने भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने (Abhishek Bachchan corona positive) की जानकारी दी। दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया (Amitabh Bachchan admitted in Nanavati Hospital) है जहां उनका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही बिग बी के पूरे परिवार और स्टाफ मेंबर का टेस्ट भी कराया गया है। जिसमें जया-ऐश्वर्या राय बच्चन की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव (Aishwarya Rai Jaya Bachchan corona negative report) आई है साथ ही अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनके संपर्क में पिछले 10 दिनों में जो भी लोग आए हैं वो अपना कोविड-19 का टेस्ट करवा लें। अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी सेहत के लिए दुआओं की (Celebs and Fans prayers for Amitabh Bachchan) झड़ी लगी हुई है। बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत के लोग ट्वीट करके उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना (Prayers for Amitabh speedy recovery) कर रहे हैं।
एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने मां दुर्गा का नाम लेते हुए अमिताभ बच्चन के लिए दुआ मांगी। इसके अलावा कई परेश रावल, परिणीति चोपड़ा, परेश रावल, समेत कई एक्टर्स बिग बी और अभिषेक बच्चन के लिए प्रार्थना कर रहे है। अमिताभ बच्चन की उम्र 77 वर्ष है, इसलिए फैंस थोड़ा चिंतित हैं। नानावटी अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38Od1pm
No comments: