PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

लॉकडाउन में ये 15 अभिनेता छोड़ गए अपनो को अकेला, किसी की कोरोना से, किसी कैंसर से तो किसी ने लगा ली खुद को फांसी

वर्ष 2020 मनोरंजन इंडस्ट्री के काल बनकर आया है। पिछले 34 दिनों में एक के बाद एक 11 हस्तियों की मौत हो चुकी हैं। किसी के कैंसर, किसी ने किया सुसाइड, किसी का दुर्घटना में तो किसी की हुई नैचुरल डेथ। सोमवार को संगीतकार वाजिद खान के निधन की खबर ने एक बार फिर सबकेा दुखी कर दिया। इस साल के अभी तक 5 महीने गुजर हैं और अब तक कई सितारे मौके के मुंह में समा चुके हैं। पिछले 34 दिन में ही 11 बड़ी हस्तियां इस दुनिया को अलविदा की गई हैं। आइए जानतें किस का कैसे हुआ निधन...

wajid khan

वाजिद खान
संगीतकार वाजिद खान का कोरोना और कार्डियक अरेस्ट के चलते सोमवार को 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने कुछ महीने पहले ही अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवाई थी। उनका अंतिम संस्कार वर्सोवा कब्रिस्तान में किया गया। जहां अभिनेता इरफान खान को सुपुर्द-एक-खाक किया गया था।

singer yogesh

संगीतकार योगेश
हिन्दी फिल्मों के लिए 'जिंदगी कैसी है पहेली, 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए' (दोनों 'आनंद), 'रजनीगंधा फूल तुम्हारे' (रजनीगंधा) और 'बड़ी सूनी-सूनी है जिंदगी' (मिली) जैसे कई कालजयी गीत रचने वाले दिग्गज गीतकार योगेश का बीते शुक्रवार को मुम्बई में देहांत हो गया। वे 77 साल के थे। लखनऊ में 19 मार्च, 1943 को जन्मे योगेश गौड़ ने अपने साहित्यिक गीतों मेे हिन्दी शब्दों को प्रधानता दी। उनके गीतों की सहजता और गहराई सुनने वालों को मोह लेती है। वे 1962 की फिल्म 'सखी रॉबिन' से सुर्खियों में आए।

mebina michle

मेबिना माइकल
टीवी एक्ट्रेस मेबिना माइकल (Mebeina Michael) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। 22 वर्षीय अभिनेत्री के साथ ये दर्दनाक हादसा अपने होमटाउन मादिकेरी जाते वक्त हुआ। खबरों के मुताबिक कर्नाटक के देवीहल्ली के पास मादिकेरी के रास्ते में ही उनकी कार की एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। टक्कर काफी भयानक थी जिसके बाद अभिनेत्री और कार में सवार उनके अन्य दोस्तों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मेबिना माइकल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि कार में उनके अन्य दोस्त भी थे, जिनका इलाज चल रहा है। मेबिना की मौत ने उनके परिवार, दोस्तों और पूरे टेलीविजन इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है।

preksha mehta

प्रेरक्षा मेहता
मध्य प्रदेश के इंदौर में 25 वर्षीय टीवी एक अभिनेत्री ने बीते मंगलवार को कथित तौर पर अवसाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जान दे दी। हीरानगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि टीवी अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता (25) ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगा ली। प्रेरक्षा के निधन के बाद खुलासा हुआ कि वे लॉकडाउन की वजह से परेशान चल रही थी।

safique ansari

शफीक अंसारी
10 मई को टेलीविजन के मशहूर अभिनेता शफीक अंसारी का निधन हो गया था। शफीक कैंसर से पीड़ित थे। शफीक ने ‘क्राइम पेट्रोल’ में विभिन्न किरदार किए। 52 साल के शफीक अंसारी ने मुंबई में अंतिम सांस ली।

sai gundewar

साई गुंडेवर
‘पीके’ और ‘रॉक ऑन’ जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता साई गुंडेवर का 10 मई को अमेरिका में निधन हो गया था। साई पिछले एक साल से ब्रेन कैंसर से लड़ रहे थे। बॉलीवुड कलाकारों सहित महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अभिनेता को श्रद्धांजलि दी थी।

amosh

अमोस
अभिनेता आमिर खान के असिस्टेंट अमोस ने 12 मई को अंतिम सांस ली। वो 60 साल के थे। अमोस करीब 25 साल से आमिर खान के लिए काम कर रहे थे। ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अमोस के बहुत से करीबी लोग भी थे। अमोस की मौत हार्ट अटैक से हुई थी।

sachin kumar

सचिन कुमार
सीरियल ‘कहानी घर घर की’ के अभिनेता सचिन कुमार का 15 मई को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वो मुंबई के अंधेरी में रहते थे। 42 साल के सचिन अभिनेता अक्षय कुमार के कजिन लगते थे। बाद में सचिन ने अभिनय छोड़ फोटोग्राफी में अपना करियर बना लिया था।

abhijeet

अभिजीत
शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कंपनी के एक अहम सदस्य अभिजीत का निधन हो गया था। अभिजीत रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की शुरुआत से जुड़े थे। 15 मई को ट्वीट कर रेड चिलीज ने ट्वीट कर जानकारी थी। अभिजीत के निधन के बाद शाहरुख ने कहा, ‘हम सभी ने ड्रीम्ज अनलिमिटेड के साथ फिल्में बनाने की यात्रा शुरू की। अभिजीत मेरा सबसे अच्छा सहयोगी था। हमने कुछ अच्छा किया और कुछ गलत लेकिन हमेशा हम आगे बढ़े। वो टीम का मजबूत सदस्य था। तुम बहुत याद आओगे मेरे दोस्त।’

manmeet grewal

मनमीत ग्रेवाल
नवी मुंबई के खारघर इलाके में रहने वाले टीवी अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने 16 मई को खुदकुशी कर ली थी। 32 वर्षीय अभिनेता अपनी पत्नी के साथ किराए के फ्लैट में रहते थे। लॉकडाउन की वजह से टीवी सीरियल का काम बंद था ऐसे में वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।

mohit baghel

मोहित बघेल
मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन मोहित बघेल का निधन 23 मई को हो गया था। मोहित लंबे समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ रहे थे। उनकी उम्र सिर्फ 27 साल ही थी। मोहित ने सलमान खान, परिणीति चोपड़ा जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया था।

sezal sharma

सेजल शर्मा
टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने भी इस साल आत्महत्या तक ली। स्टार प्लस पर आने वाले शो 'दिल तो हैप्पी जी सीरियल' में सैजल नजर आती थीं। उनके आत्महत्या के पीछे निजी जिंदगी को कारण बताया गया।

nimi

निम्मी
60 के दशक की फेमस एक्ट्रेस निम्मी का भी इस साल निधन हो गया। लॉकडाउन के बीच 87 साल के उम्र में उनका निधन हुआ। बॉलीवुड जगत के लिए यह भी एक झटका था।

irrfan_khan.jpg

इरफान खान
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने हुनर का जौहर दिखाने वाले अभिनेता इरफान खान का निधन 29 अप्रैल को हो गया था। साल 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। निधन से पहले तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वो जिंदगी की जंग हार गए।

rishi kapoor

ऋषि कपूर
इरफान खान की मौत से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि अगले ही दिन 30 अप्रैल को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया। वो कैंसर (Leukemia) से पीड़ित थे। करीब एक साल तक उनका अमेरिका में इलाज भी चला था लेकिन इसके बाद भी वो बीमारी से जंग नहीं जीत पाए। 24 घंटे से भी कम वक्त में दो अभिनेताओं का चले जाना किसी बड़े सदमे से कम नहीं था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XSa0zh
लॉकडाउन में ये 15 अभिनेता छोड़ गए अपनो को अकेला, किसी की कोरोना से, किसी कैंसर से तो किसी ने लगा ली खुद को फांसी लॉकडाउन में ये 15 अभिनेता छोड़ गए अपनो को अकेला, किसी की कोरोना से, किसी कैंसर से तो किसी ने लगा ली खुद को फांसी Reviewed by All SONG LYRICS on June 01, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.