ज्योतिरादित्य सिंधिया पर अनुभव सिन्हा का तंज, कहा- वो प्रदेश की सेवा कर रहे हैं मीडिया वाले बता नहीं रहे
नई दिल्ली: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर और डायरेक्टर हैं जो राजनीति को लेकर बेबाकी से अपनी बात और विचार सोशल मीडिया (Social Media) पर रखते हैं। उन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा। अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) आए दिन राजनीति के मुद्दे पर अपनी बात कहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने कांग्रेस (Congress) से बीजेपी (BJP) में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है।
अनुभव सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'मुझे यकीन है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अब प्रदेश के लोगों की जी भर के सेवा कर रहे हैं। ये कमबख्त समाचार वाले बता नहीं रहे हैं।' अनुभव सिन्हा का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
इसके बाद फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने अनुभव के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा- 'सारे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की तारीफ में व्यस्त हैं। देश द्रोही हैं सब के सब।'
आपको बता दें कि अनुभव सिन्हा अपने ट्वीट से खासा चर्चा में रहते हैं। वहीं बात करें उनकी फिल्मों की तो कुछ वक्त पहले उनकी फिल्म 'थप्पड़' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा काफी सराहा गया। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RA0QFk


No comments: