कोरोना वायरस की वजह से इन दिनों सभी अपने घर में बंद है। बॉलीवुड सितारे भी परिवार के साथ समय बिता रहे है। इसके साथ ही सभी सोशल मीडिया पर फैंस के लिए फोटो और वीडियो अपलोड कर रहे हैं। हाल ही माधुरी दीक्षित ने अपना वीडियो शेयर किया है। इसमें माधुरी वर्कआउट कर रही हैं। एक्ट्रेस लॉकडाउन की वजह से जिम नहीं जा पा रहीं, लेकिन वह अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रख रही हैं।
माधुरी ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इस समय फिट और स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। अगर जिम बंद हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम अपने घर का कुछ सामान का इस्तेमाल करके वर्कआउट कर सकते हैं। हम खुद को फिट रखने के लिए सिंपल एक्सरसाइज कर सकते हैं, तो यह है मेरा वर्कआउट वीडियो।
बता दें कि इन दिनों माधुरी ऑनलाइन डांस क्लास दे रही हैं। वह सोशल मीडिया पर अपने कई वीडियोज शेयर कर रहे हैं। हाल ही उन्होंने जो अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है वो बहुत ही क्यूट है। इस वीडियो में माधुरी अपने डॉगी के साथ डांस कर रही हैं। इस दौरान माधुरी ने अपने पैरों में घुंघरू पहने हुए हैं।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ckClUF


No comments: