PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

'टाइटैनिक' का रीमेक बनाना चाहते हैं जैकी भगनानी, ये मशहूर जोड़ी होगी लीड कास्ट!

जैकी भगनानी ( jacky bhagnani ) एक्‍टर और म्‍यूजिक क्‍यूरेटर होने के अलावा अब वह प्रोडक्‍शन में भी हाथ आजमा रहे हैं। जैकी के पास 'कुली नंबर 1' ( coolie number 1 ) और 'बेल बॉटम' ( bell bottom ) जैसी कई बड़ी फिल्में हैं। अब जैकी रणबीर कपूर ( ranbir kapoor ) और आलिया भट्ट ( alia bhatt ) के साथ 'टाइटैनिक' ( titanic ) का रीमेक बनाना चाहते हैं।

रणबीर- आलिया को करेंगे

'द इंटर्न' और 'द गर्ल इन द ट्रेन' जैसी हॉलीवुड फिल्‍मों के रीमेक बनने के सवाल पर उन्‍होंने कहा, 'मैं हॉलीवुड की सबसे आएकॉनिक फिल्‍म 'टाइटैनिक' का रीमेक बनाना चाहता हूं। जहां तक इसमें लीड कास्‍ट की बात है इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को जैक और रोज के रोल में देखना पसंद करूंगा।'

 

'टाइटैनिक' का रीमेक बनाना चाहते हैं जैकी भगनानी, ये मशहूर जोड़ी होगी लीड कास्ट!

ऑरिजनल कॉन्‍सेप्‍ट्स पर बन रही फिल्में
बॉलीवुड फिल्‍मों और गानों के रीमेक को लेकर जैकी ने कहा, 'हमारे पास दोनों तरह की फिल्‍में हैं जैसे हमारी लेटेस्‍ट रिलीज 'जवानी जानेमन' और आने वाली फिल्‍म 'बेल बॉटम' के कॉन्‍सेप्‍ट्स ऑरिजनल हैं।

'टाइटैनिक' का रीमेक बनाना चाहते हैं जैकी भगनानी, ये मशहूर जोड़ी होगी लीड कास्ट!

दूसरी तरफ, 'कुली नंबर 1' रीमेक है। ऐसे में यह लोगों की चॉइस पर निर्भर करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2vNPllG
'टाइटैनिक' का रीमेक बनाना चाहते हैं जैकी भगनानी, ये मशहूर जोड़ी होगी लीड कास्ट! 'टाइटैनिक' का रीमेक बनाना चाहते हैं जैकी भगनानी, ये मशहूर जोड़ी होगी लीड कास्ट! Reviewed by All SONG LYRICS on February 03, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.