नई दिल्ली। मुंबई पुलिस वेल्फेयर फंड इनिशिएटिव इवेंट 'उमंग' (Umang) समारोह का आयोजन कराया गया था। इस दौरान बॉलीवुड के बड़े चेहरे इस समारोह का हिस्सा बने। शो के दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान (Salman Khan) को स्टेज पर बुलाया। सलमान खान ने कपिल संग बचपन का एक किस्सा शेयर किया।
सलमान खान (Salman Khan) ने बताया कि एक बार उनकी साइकिल का पहिया खराब हो गया था। जिसे ठीक कराने के लिए वो साइकिल वाले के पास गए थे। उन्होनें बताया कि जब वो वहां पहुंचे तो उन्होंने कहा "मैंने शॉर्ट्स पहन रखे थे और मेरे पास पैसे नहीं थे। ऐसे में मैंने काका से कहा कि इसे ठीक कर दीजिए और मैं उन्हें बाद में पैसे दे दूंगा। तब उन्होंने कहा, 'तू बचपन में भी ऐसा ही करता था। तूने एक बार बहुत पहले साइकिल ठीक कराया था और आज तक उसके पैसे नहीं दिए। तेरा आज भी 1.25 रुपये उधार है।' मुझे काफी शर्म आई।"
सलमान ने ये भी बताया कि वो साइकिल के पैसे देने साइकिल वाले काका के पास गए थे लेकिन फिर उन्होंने पैसे लेने से मना कर दिया था। वहीं इस शो के दौरान कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी सलमान खान के साथ खूब मस्ती की। वहीं कपिल शर्मा ने जब कैटरीना से पूछा कि अगर वो बॉलीवुड में किस पुलिस वाले एक्टर से साथ काम करना चाहती है तो कैट ने जवाब देते हुए कहा कि वो एक था टाइगर की टाइगर्स हैं। वो नहीं है तो टाइगर्स भी नहीं है। जिसे सुन सलमान खान मुस्कुराने लगते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2t5fD1S
No comments: