
बॉलीवुड का ऐसा एक्टर जिसका जीवन हमेशा नशीले पदार्थों की लत, हथियारों के मामले में जेल जाने के कारण सुर्खियों में रहा, जिसने अपनी पहली फिल्म से ही बॉलीवुड में झंडे गाड़ दिए, ऐसे अभिनेता संजय दत्त को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। संजय दत्त का नाम हमेशा विवादो से घिरा रहा है। संजय दत्त ने एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्मों में काम किया संजय दत्त का नाम कई अभिनेत्रियों सो जुड़ा, यहां तक की संजय दत्त ने 3 शादियां भी की।
जेल जाने से लेकर अफेयर्स तक संजय दत्त ने कई उतार चढ़ाव देखे। लेकिन उनकी जिंदगी में सबसे खास कोई है तो वो हैं उनकी पत्नी मान्यता दत्त। मान्यता दत्त ने बुरे वक्त में भी संजय का साथ दिया। मान्यता, संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं। और मान्यता दत्ता संजय से 21 साल छोटी हैं। पहली ही नजर में मान्यता संजय दत्त को इतनी पसंद आई कि उन्होंने उनके साथ जीवन भर जीने का फैसला कर लिया। आज हम आपसे एक्टर संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता के बारे में चर्चा करेंगे।
अपने और संजय के रिश्ते पर मान्यता ने एक बार कहा था कि संजू बहुत भोले हैं। जिस वजह से लोग उनका फायदा उठा लेते हैं। लेकिन मैं संजू की लाइफ में बैरीकेट की तरह आई हूं और हर बुरी चीज को उनसे दूर रखती हूं। मान्यता दत्त की पहचान संजय दत्त की पत्नी के तौर पर है लेकिन वो एक फिल्म एक्ट्रेस और अपने पति के प्रोडक्शन कंपनी की CEO भी हैं। मान्यता, संजय दत्त के सारे पैसों से जुड़े हर काम को खुद देखती हैं। मालूम हो कि दोनों के दो जुड़वां बच्चे हैं बेटी इकरा और बेटा शहरान, जिनका जन्म 21 अक्टूबर 2010 को हुआ था।
यह भी पढ़ें-जब इस अभिनेता ने शाहरुख खान से कहा- स्टेज पर जाने से पहले हमेशा पैंट्स की जिप चेक कर लेना
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fb19lz
No comments: