नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में तारा सुतारिया पर जान छिड़कने वाले अहान शेट्टी (Ahan Shetty) रियल लाइफ में तान्या श्रॉफ (Tania Shroff) के दीवाने हैं। तान्या बेइंतेहा खूबसूरत और बेहद हॉट हैं। वो बॉयफ्रेंड की पहली फिल्म की स्क्रीनिंग में भी मौजूद थीं। तान्या श्रॉफ (Tania Shroff Photos) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं।
ऐसे में हम आज आपको सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड (Ahan Shetty’s Girlfriend Tania Shroff) से मिलवाएंगे, जिनका हुस्न और जिनका बोल्डनेस फिल्मी हसीनाओं पर भारी है।
यह भी पढ़ें: Katrina Vicky Wedding: बारात की खातिरदारी करेंगे 100 से ज्यादा खानसामा, वेडिंग मेन्यू देखकर उड़ जाएंगे होश
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3GoAmNR
No comments: