नई दिल्ली: आज बॉलीवुड के हीरो जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। हालांकि उनका शुरुआती जीवन बेहद मुश्किलों से भरा था और उन्हें मुंबई में काम के लिए तमाम धक्के खाने पड़े थे। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे उनकी किस्मत बदल गई, वो भी सिर्फ एक सवाल से। आइये जानते हैं जैकी श्रॉफ की जिंदगी से जुड़ा ये अहम किस्सा।
जब जैकी श्रॉफ मुंबई में धक्के खा रहे थे
दरअसल ये वो वक्त था जब जैकी श्रॉफ मुंबई में धक्के खा रहे थे। छोटा-मोटा काम कर रहे थे। ऐसे ही एक दिन वो एक बस स्टैंड पर खड़े थे। उसी वक्त एक व्यक्ति उनके पास आकर बोलता है कि मॉडलिंग करेगा क्या? यह सुनकर जैकी बोले कि ये क्या होता है। शख्स ने कहा- कुछ नहीं, तुम्हें फोटो खिंचाना है, इसके बदले पैसे मिलेंगे। यह सुनकर जैकी श्रॉफ खुश हो गए। क्योंकि तब वो जहां काम कर रहे थे वहां से ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे।
एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं
कई बार गलत सीन शूट करने पर उन्हें डांट भी पड़ती थी, लेकिन सीखने के जुनून में वो सब सहते गए। इसके बाद एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं। जैसे- हीरो, राम-लखन, परिंदा, दूध का कर्ज, सौदागर, खलनायक, बॉर्डर, बंधन, हलचल, भागम-भाग आदि।
यह भी पढ़ें: अरे भाई एक्ट्रेस को भी डांस करने दिया करो- जब गोविंदा से बोले राजकुमार, सुभाष घई ने सुनाया था किस्सा
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31WiQBL
No comments: