नई दिल्ली। बॉलीवुड सेलेब्स की दीवानगी पूरी दुनियाभर में देखने को मिलती है। शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक के डॉयलॉग्स और गाने विदेशों तक में सुनने को मिलते हैं। बॉलीवुड में कई अभिनेता और अभिनेत्रियां ऐसी हैं। जिन्हें देखने के लिए लोग तरसते है। ऐसे में फैंस के बीच इन सेलेब्स की दीवानगी देख सभी के होश उड़ जाते हैं। कभी-कभी सेलेब्स के लिए फैंस का प्यार मुसीबत बन जाता है। यही नहीं उनके परिवार वालों को भी इस मुसीबत से गुज़रना पड़ता है। जिसकी वजह से सेलेब्स को पुलिस स्टेशन तक के चक्कर लगाने पड़ गए। बॉलीवुड स्टार्स को लोग काफी पसंद करते हैं। कई लोग तो अपने फेवरेट स्टार को भगवान समझकर पूजा भी करते हैं। फैंस का ये प्यार इन स्टार्स कई बार काफी महंगा भी पड़ चुका है। जिसकी वजह से उनके सामने कई तरह की मुसीबतें भी आ खड़ी हुईं हैं।
जॉन अब्राहम
फिल्म 'दोस्ताना' करने के बाद एक्टर जॉन अब्राहम के गले एक मुसीबत आन पड़ी थी। फिल्म रिलीज़ हो जाने के बाद एक्टर के लैंड लाइन नंबर पर एक शख्स फोन करने लगा। उस शख्स की जिद्द थी कि वो जॉन से मिलना चाहता है। जॉन से मिलने के लिए वो शख्स उनके माता-पिता तक भी पहुंच गया। ये देखने के बाद जॉन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3tMIAdX


No comments: