नई दिल्ली। शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना खान आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वह इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। अक्सर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स हैं। अभी तक उन्होंने फिल्मों में कदम नहीं रखा है लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह जल्द बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि सुहाना को निर्देशक जोया अख्तर लॉन्च करेंगी।
वहीं, शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म जीरो में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ लीड रोल में थीं। आनंद एल रॉय की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। जिसके बाद शाहरुख खान ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। अब वह 'पठान' फिल्म से दोबारा वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। इस फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटिड हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3xVad4L


No comments: