नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर अदाकारा रेखा सालों बाद अपनी खूबसूरती और अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। रेखा ने अपनी निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। उनकी शादीशुदा जिंदगी हो, या फिर उनके अफेयर्स हों। रेखा ने तमाम चीज़ों का निडरता के साथ सामना किया है। रेखा खुद को इतना मजबूत कर चुकी हैं कि वो किसी भी बात को बड़ी ही बेबाकी के साथ कहती हैं। इसका एक नमूना एक इंटरव्यू में देखने को मिला था। जब किसी पत्रकार ने रेखा से शादी और बच्चों पर सवाल किया था। रेखा के जवाब को सुनकर सभी काफी इम्प्रेस हो गए थे।
इंडियन आइडल में रेखा ने दबी आवाज़ में कही दिल की बात
वैसे आपको बता दें 'इंडियन आइडल' में जब जय भानुशाली ने कहा था कि कैसे एक औरत शादीशुदा मर्द से इतना प्यार कर सकती हैं। तब दबी आवाज़ में रेखा ने कहा था कि कोई उनसे ये पूछ कर देखे। ये सुनकर जय भानुशाली का हैरान कर देने वाला रिएक्शन दिया था। ये सुनकर सिंगर नेहा कक्कड़ ने रेखा की ओर देखते हुए खूब हंसी थी। साथ ही सिंगर विशाल ददलानी भी सीट से उठकर रेखा की इस बात पर जोरदार तालियां और सीटियां मारते हुए दिखाई दिए थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37Zp7fT


No comments: