PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Bellbottom Movie Review: कोरोना की दूसरी लहर के बाद सिनेमा का श्रीगणेश, ‘बेलबॉटम’ बनकर परदे पर उतरे अक्षय कुमार

कोरोना काल के चलते उजड़े पड़े सिनेमा हॉल्स में अक्षय कुमार स्टारर बेल बॉटम एक नई बाहर लेकर आई है, यानी कि आज सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम रिलीज हो गई है। कोरोना महामारी के हालातों में ढ़ील पड़ता देख और साथ ही लॉकडाउन के नियमों के मद्देनजर सिनेमा हॉल में इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया गया है, यह कितना बड़ा रिस्क साबित हो सकता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन बड़े ही निराले अंदाज में अक्षय कुमार ने बेल बॉटम के जरिए बड़े पर्दे पर एंट्री मारी है। अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम हमें 70 से 80 के उस दौर की याद दिलाती है जहां जानी-मानी हस्तियां फैली हुई ट्राउजर्स पहनती थी। अक्षय कुमार ने इस फिल्म में एक रॉ-एजेंट का काम किया है, जिसका कोड नेम बेलबॉटम होता है।

वहीं इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ ही लारा दत्ता, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी भी नजर आती है। जिनके एक्टिंग की बात करें तो तीनों ने ही अपने किरदारों में जान डालने का काम किया है पर यह तीनों ही पर्दे पर कुछ कुछ समय के लिए ही दिखाई पड़ती है। वहीं लारा दत्ता अपने मेकअप को लेकर सबसे ज्यादा लाइट बटोर चुकी है और एक्टिंग में भी वह कोई कसर नहीं छोड़ती है। वाणी कपूर जो कि अक्षय कुमार का लव इंटरेस्ट का रोल निभा रही हैं उनका किरदार भी बहुत ज्यादा स्ट्रांग नहीं है, वही हुमा भी काफी नार्मल किरदार में ही नजर आई हैं। वहीं इस फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले, डायरेक्शन, म्युजिक, डायलॉग को हम अपनी तरफ से 3 स्टार देते है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3D1AJ0f
Bellbottom Movie Review: कोरोना की दूसरी लहर के बाद सिनेमा का श्रीगणेश, ‘बेलबॉटम’ बनकर परदे पर उतरे अक्षय कुमार Bellbottom Movie Review: कोरोना की दूसरी लहर के बाद सिनेमा का श्रीगणेश, ‘बेलबॉटम’ बनकर परदे पर उतरे अक्षय कुमार Reviewed by All SONG LYRICS on August 18, 2021 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.