PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

अजय को गाड़ियों तो विद्या को साड़ियों का शौक, जानिए शाहरुख-सलमान सहित इन स्टार्स के शौक

मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स के पर्सनल लाइफ, उनके रहन-सहन और कपड़ों के बारे में कौन नहीं जानना चाहता है। फैंस में अपने चहेते स्टार्स के शौक जानने का भी क्रेज है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपक फेवरिट बॉलीवुड स्टार्स को किन चीजों को शौक है या यूं कहें कि किन चीजों को लेकर वे क्रेजी हैं। आइए जानते हैं—


अजय देवगन

obsessions_of_stars_ajay.png

अभिनेता अजय देवगन का शौक थोड़ा महंगा है। एक्टर को लग्जरी कारों का शौक है। उनके पास करीब 6 लग्जरी कारें हैं। इसमें एक रोल्स-रॉयस कलिनन भी है।

यह भी पढ़ें : Hollywood के जोकर के पास है ये धांसू कार और बाइक, जानिए कीमत और खासियत

शाहरुख खान

रणवीर सिंह को डियोडरेंट, सेनेटाइजर्स का बहुत क्रेज है। उनकी एक्ट्रेस पत्नी दीपिका पादुकोण ने भी एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था। बताया जाता है कि रणवीर हर शॉट के पहले और बाद में आधी से ज्यादा बोतल डियो और सेनेटाइजर यूज करते हैं।

शाहिद कपूर

obsessions_of_shahid_kapoor.png

अभिनेता शाहिद कपूर को सफेद रंग के स्नीकर्स का शौक है। उनके पास सफेद रंग स्नीकर्स रखने के लिए अलग से रैक है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3l8qCQF
अजय को गाड़ियों तो विद्या को साड़ियों का शौक, जानिए शाहरुख-सलमान सहित इन स्टार्स के शौक अजय को गाड़ियों तो विद्या को साड़ियों का शौक, जानिए शाहरुख-सलमान सहित इन स्टार्स के शौक Reviewed by All SONG LYRICS on July 30, 2021 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.