नई दिल्ली। काफी लंबे समय से एक्ट्रेस करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं। दरअसल, करीना को फिल्म में सीता बनने का रोल ऑफर किया गया था। जिसके बाद करीना ने अपनी फीस बढ़ा दी थी। जैसी ही ये खबर सामने आई यूजर्स करीना को सोशल मीडिया पर घेरने लगे। यूजर्स ने करीना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया कि करीना सीता का रोल नहीं निभा सकती। जिसके बाद उन्हें कई अलोचनाओं का सामना करना पड़ा। वहीं अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू करीना के समर्थन में आगे आई हैं।
करीना कपूर के समर्थन में उतरी तापसी पन्नू
बेबाकी से बोलने और लिखने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इस मुद्दे पर बात करते हुए करीना को सपोर्ट किया। तापसी ने अपनी रखते हुए पूछा कि 'अगर कोई पुरुष करता तो तब लोग कहते कि इसकी मार्केट वैल्यू बढ़ गई है। तापसी का मानना है कि एक औरत फीस को बढ़ाने के लिए कह रही है इसी वजह से उसे का बहुत डिमांड करने वाला बताया जाया है।'
यह भी पढ़ें- अभिनेत्री Taapsee Pannu के चेहरे पर नज़रे आए मारपीट के निशान, फोटो देख फैंस हुए हैरान और परेशान
अभिनेता भी नहीं करते फ्री काम
तापसी ने कहा कि इंडस्ट्री में महिलाओं की आय को लेकर ही मुद्दा बनता है। लेकिन ऐसा है क्यों? तापसी ने करीना को देश की सबसे बड़ी हीरोइन बताते हुए कहा कि 'अगर वो आज के समय के हिसाब से कुछ सैलरी मांग भी रही है तो इसमें क्या दिक्कत है। ये उनकी जॉब है।' तापसी ने कहा कि 'जब किसी अभिनेता को पौराणिक किरदार ऑफर किए जाते हैं तो भी फ्री में काम नहीं करते हैं।'
आपको बता दें कि पहले खबरें आई थीं कि करीना सीता के रोल के लिए 6- 8 करोड़ से बढ़ाकर 12 करोड़ कर दी है। वहीं खबरों की मानें तो फिल्म रामायण में उन्हें सीता के किरदार में दिखाया जाना है।
तापसी की अपकमिंग फिल्में
जहां करीना कपूर अपने सीता के किरदार को लेकर चर्चाओं में है। साथ ही वो जल्द ही एक्टर आमिर खान संग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' संग नज़र आने वाली हैं। वहीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही तापसी फिल्म हसीन दिलरुबा, रश्मि रॉकेट, वो लड़की है कहां, और शाबाश मीतू जैसी बड़ी फिल्मों में नज़र आने वाली हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3wcu2nc
No comments: