नई दिल्ली: कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। महाराष्ट्र में इसका सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड के कई सितारे इससे संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में सेलेब्स इससे बचने के लिए कोविड वैक्सीन लगवा रहे हैं। अब एक्ट्रेस मलाइक अरोड़ा ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ ले ली है। वैक्सीनेशन की तस्वीर उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है।
फ्रंटलाइन वर्कर्स को किया धन्यवाद
मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक फोटो पोस्ट की है। तस्वीर में वह वैक्सीन लगाती नजर आ रही हैं। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने फ्रंटलाइन वर्कर्स का धन्यवाद किया है। वह लिखती हैं, 'मैंने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। क्योंकि हम इसमें एक साथ हैं। योद्धाओं आओ वायरस के खिलाफ इस जंग में जीत हासिल करें। आप भी वैक्सीन लेना मत भूलिएगा। हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स पूरी शिद्दत और मुस्कान के साथ कमाल का काम कर रहे हैं। शुक्रिया। (हां मैं वैक्सीन लेने के लिए एलिजिबल हूं)।'
बिग बी के परिवार ने भी लगवाई वैक्सीन
मलाइका की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इससे पहले गुरुवार को महानायक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। हालांकि अभी अभिषेक बच्चन ने कोरोना वैक्सीन नहीं ली। लेकिन बाकी सभी सदस्यों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "लगवा लिया, मैंने आज दोपहर कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। सब ठीक है।"
वैक्सीन पर लिखा ब्लॉग
ट्वीट के अलावा अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में कोविड वैक्सीन के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, 'डन... वैक्सीन लगवा चुका हूं... सब ठीक हैं। अपना, परिवार और स्टाफ का कल कोविड टेस्ट करवाया था। आज इसका रिजल्ट आया। सब ठीक था। सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसलिए वैक्सीन लगवाई। पूरे परिवार ने वैक्सीन लगवाई। अभिषेक बच्चन को छोड़कर। वह अभी शूटिंग के कारण लोकेशन पर है और कुछ दिनों में जल्द आ जाएगा।' इसके बाद बिग बी ने बताया कि वह कल से काम पर लौटेंगे। बता दें कि पिछले साल जया बच्चन को छोड़कर पूरा बच्चन परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था। जिसके बाद अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या अस्पताल में भर्ती हुए थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dnZ58i
No comments: