मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका छोड़ती नहीं हैं। अक्सर देखा गया है कि एक्ट्रेस सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरती नजर आती हैं। इस बार कोरोना महामारी के चलते कई जगहों पर आवश्यक सुविधाओं जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर, दवाइयां , बेड इत्यादि की कमी हो रही है। इसी पर स्वरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा है।
स्वरा भास्कर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पीएम मोदी की एक तस्वीर शेयर की है। इसके नीचे कैप्शन में लिखा है,’मंदिर वहीं बन रहा है। अस्पताल में बेड मांगकर शर्मिंदा न करें। धन्यवाद।’ इस तस्वीर और कैप्शन के माध्यम से स्वरा सीधा पीएम मोदी पर सुविधाएं न होने का तंज कस रही हैं। इसके साथ ही स्वरा ने एक और तस्वीर साझा की है जिसमें पीएम मोदी स्पीच देते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में नीचे लिखा गया है कि ,'20 मिनट की स्पीच का सार, अपना-अपना देख लो, सरकार कुछ नहीं कर सकती।’
यह भी पढ़ें : Swara Bhaskar Photos: स्वरा भास्कर के HD और HQ फोटोज
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32F8QK9


No comments: