नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता आमिर खान का आज जन्मदिन है। यह बात किसी से छुपी नहीं है कि जब भी आमिर स्क्रीन पर आते हैं तो धमाल मचा देते हैं। वहीं आमिर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर का नाम कई लड़कियों के साथ जुड़ चुका है। चलिए आपको आमिर की निजी जिंदगी से जुड़े कुछ विवाद बतातें हैं।
रीना दत्ता को धोखा देने का लगा आरोप
बेहद ही कम लोग यह जानते होंगे कि आमिर ने डेब्यू करने से पहले ही रीना दत्ता से शादी कर ली थी। जिसकी वजह से उन्हें काफी लंबे समय तक खुद की शादी को छुपाना पड़ा था। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाया। ऐसा कहा जाता है कि फिल्म कयामत की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और आमिर के बीच काफी करीबियां बढ़ गई थीं। जिसकी वजह से उनकी पत्नी ने उनके साथ रहना छोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें- आमिर खान और रीना दत्ता ने परिवार के खिलाफ जाकर की थी शादी, लेकिन 16 साल बाद इस कारण हुआ तलाक
विदेशी जर्नलिस्ट संग बच्चे की उड़ी खबर
आमिर खान की पहली पत्नी के रूप में सभी रीना दत्ता को जानते हैं। लेकिन आमिर को लेकर एक अफवाह कई बार तूल पकड़ती हुई नज़र आई है। बताया जाता है कि 1998 में फिल्म 'गुलाम' की शूटिंग के दौरान आमिर की मुलाकात विदेशी जर्नलिस्ट जेसिका हाइन्स से हुई थी। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने भी लगे थे। इस दौरान जेसिका प्रग्नेंट हो गई थीं। ऐसा कहा जाता है कि जब यह खबरें सामने आने लगी तो आमिर ने जेसिका पर बच्चे को गिराने का दबाव बनाया, लेकिन कुछ समय बाद वह लंदन चलीं गईं जहां उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। बताया जाता है कि वह बिल्कुल आमिर जैसा ही दिखाई देता है।
फातिमा सना शेख संग जुड़ा आमिर का नाम
फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस फातिमा सना शेख संग आमिर खान के अफेयर की खबरें तेजी से सामने आई थीं। फिल्म की शूटिंग से पहले ही बताया जा रहा था कि फातिमा और आमिर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं जब दोनों एक साथ फिल्म में नज़र आए तब लोगों ने उनके रिलेशनशिप की खबरों को सच मान लिया। इन खबरों पर फातिमा काफी नाराज़ नज़र आई थीं।
यह भी पढ़ें- 27 वर्षीय फातिमा सना शेख ने आमिर से अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं-मुझसे पूछो, मैं जवाब दूंगी
भाई को घर पर कैद करने का लगा आरोप
अफेयर्स के अलावा आमिर खान पर कई गंभीर आरोप भी लगे हैं। जिसमें एक्टर पर उनके ही भाई फैजल खान को घर पर कैद करने की बात सामने आई थी। इस बात का खुलासा उनके भाई फैजल ने ही किया था। उनका कहना था कि आमिर ने पूरी प्रॉपर्टी खुद के नाम करने के लिए उन्हें पागल बताया और लगभग 1 साल तक उन्हें घर में ही कैद करके रखा। साथ ही फैजल ने आमिर पर दवाई खिलाने का भी आरोप लगाया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vghtIi
No comments: