PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

प्रेग्नेंसी की खबर पर भड़कीं गौहर खान, कहा- तुम्हारा दिमाग खराब है, रिचा बोलीं- केस कर दो

मुंबई। एक्ट्रेस गौहर खान के पिता का हाल ही में निधन हुआ है। पिता के निधन से गौहर टूट गई हैं। इसी बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि वह प्रेग्नेंट हैं। इस रिपोर्ट पर गौहर ने कड़ा रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि हाल ही उन्होंने पिता को खोया है और उनके बारे में ऐसी असंवेदनशील बातें की जा रही हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-

'तुम्हारा दिमाग खराब है'

दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि गौहर की शादी को महज तीन महीने हुए हैं और वह प्रेग्नेंट हो गई हैं। इसमें यह भी कहा गया कि गौहर की प्रेग्नेंसी का हिंट उनके पति ने दिया है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद गौहर ने जवाब दिया है। एक्ट्र्रेस ने रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर ट्वीट में लिखा,'तुम्हारा दिमाग खराब है! और फैक्ट्स भी। 12 साल छोटे वाली गलत न्यूज हुई पुरानी, इसलिए टाइप करने से पहले अपने तथ्य सही कर लें। मैंने हाल ही अपने पिता को खोया है इसलिए अपनी बेबुनियाद जानकारी के प्रति थोड़ी संवदेनशीलता रखें। मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। बहुत शुक्रिया।' इन लाइंस के बाद गौहर ने गुस्से वाली इमोजी यूज की है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर कई फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया है। एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने कमेंट कर कहा है,'उन पर केस कर दो।'

यह भी पढ़ें : Gauhar Khan के पिता का निधन, एक्ट्रेस ने लिखा भावुक पोस्ट, बोलीं- मेरे हीरो आपके जैसा कोई नहीं हो सकता

 

richa_to_gauahar.png

यह भी पढ़ें : शादी के बाद फ्लाइट में एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन से टकरा बैठीं गौहर खान, दोनों ने एक-दूसरे को देखते ही...

'मेरे पिता को दुआ में याद रखें'
गौरतलब है कि पिछले दिनों गौहर के पिता जफर अहमद खान का निधन हो गया था। गौहर के अनुसार वह कई दिनों से बीमार थे। एक्ट्रेस अपने फैंस से पिता के जल्द स्वास्थ्य ठीक होने की दुआ करने की अपील करती थीं। जिस दिन उनका निधन हुआ, उसके एक दिन पहले ही गौहर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट कर पिता के प्रति प्यार जताया था। गौहर की शादी के दौरान की इस फोटो में उनके पिता एक्ट्रेस को किस करते नजर आए थे। पिता के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था,' मेरे हीरो। आपकी तरह कोई और आदमी नहीं हो सकता, कभी नहीं! मेरे पिता गुजर चुके हैं। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं। मैं बहुत कुछ आप जैसी ही हूं। फिर भी आपके व्यक्तित्व का एक प्रतिशत भी नहीं बन सकती। प्लीज, उन्हें अपनी दुआ में याद रखना।'

इस पोस्ट से लगे प्रेग्नेंसी के कयास
दरअसल, गौहर खान के पति जैद दरबार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में वह घर में एक नया अतरंगज जुड़ने की बात कहते नजर आए थे। इससे कई लोग यह कयास लगाने लगे की संभवतया गौहर प्रेग्नेंट हैं। गौहर और जैद की शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38qOE1X
प्रेग्नेंसी की खबर पर भड़कीं गौहर खान, कहा- तुम्हारा दिमाग खराब है, रिचा बोलीं- केस कर दो प्रेग्नेंसी की खबर पर भड़कीं गौहर खान, कहा- तुम्हारा दिमाग खराब है, रिचा बोलीं- केस कर दो Reviewed by All SONG LYRICS on March 10, 2021 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.