नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत के कई सितारें ऐसे हैं। जो अपनी फिल्मों की वजह से जाने जाते ही हैं, लेकिन अपनी मौत की वजह से भी कई एक्टर और एक्ट्रेसेस चर्चाओं में बने रहते हैं। इनमें से एक हैं एक्ट्रेस उर्मिला भट्ट ( Urmila Bhatt )। जिन्होंने कई दिग्गज अभिनेताओं संग काम किया है। लेकिन उनकी मौत ने सबको हैरान करके रख दिया। आप हम आपको बताएंगे कैसे उर्मिला भट्ट की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें- डाइट छोड़ Malaika Arora ने समोसे और कचौड़ी का लिया स्वाद, वायरल हुआ एक्ट्रेस का यह अंदाज
फिल्मों में निभाया मां का किरदार
एक्ट्रेस उर्मिला भट्ट ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआथ थिएटर से की थी। साथ ही उन्होंने फोक डांसर और सिंगर भी रह चुकी हैं। हिंदी फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने गुजराती और राजस्थानी फिल्मों में भी काम किया था। अभिनेत्री उर्मिला ने बॉलीवुड में साल 1967 में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म 'हमराज' थी। जिसके बाद उनका फिल्मी सफर तेजी से आगे बढ़ा और उन्होंने लगभग 130 फिल्मों में काम किया। उर्मिला को अधिकतर फिल्मों में मां का किरदार निभाते हुए ही देखा गया है। उन्होंने अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) से लकेर हेमा मालिनी ( Hema Malini ) तक की मां की भूमिका निभाई है।
गला काटकर की अभिनेत्री हत्या
उर्मिला भट्ट की जिंदगी बेहद ही खूबसूरत ढंग से चल रही थी। लेकिन कहते हैं कि मौत कब और कहां से जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है। 22 फरवरी की तारीख उर्मिला की मौत की तारीख बन जाएगी किसी को भी कोई अंदाजा नहीं था। 22 फरवरी साल 1997 में उर्मिला अपने घर पर अकेली थीं। तभी उनके घर में कुछ बदमाश घुस आए। उन्होंने अभिनेत्रियों को पहले रस्सियों से बांधा और फिर उनके घर से सारा पैसा और जेवर लट कर ले गए। बदमाशों ने जैसे ही पूरे घर को लूट लिया
उन्होंने जाते हुए धारदार हथियार से उर्मिला का गला रेंत कर उनकी हत्या कर दी थी। उर्मिला की दर्दनाक मौत की खबर सुनकर सभी हैरान रह गए थे। इस खबर के बाद पूरे बॉलीवुड में सनसनी मच गई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OSSD0n
No comments: