नई दिल्ली। बीते दिन उत्तराखंड के जोशीमठ इलाके में तपोवन में नंदा देवी ग्लेशियल का हिस्सा टूट गया है। जिसकी वजह से उत्तराखंड में भारी तबाही हुए। जानकारी के अनुसार इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 170 से भी ज्यादा लोग अभी तक लापता हैं। इस हादसे को सुन सभी काफी हैरान हैं और उत्तराखंड के लिए कामना कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड सेलेब्स भी उत्तराखंड में हुई तबाही के लिए प्रार्थना करते हुए दिखाई दिए। इस बीच बॉलीवुड एक्टर और पंजाब गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद सनी देओल ( Sunny Deol ) ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है।
आपको बता दें कि सनी देओल (Sunny Deol) के अलावा कई बॉलीवुड एक्टर जैसे श्रद्धा कपूर ( shraddha kapoor ), अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ), दीया मिर्जा ( Dia Mirza ) ने इस आपदा पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। अभिनेता सोनू सूद ( Sonu Sood ) ने ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड के साथ हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39Y943L
No comments: