बेटे अध्ययन सुमन आत्महत्या की फेक खबर सुन सदमे में Shekhar Suman की पत्नी, लीगल एक्शन लेने की कही बात
नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput Death ) की मौत के बाद से एक्टर शेखर सुमन ( Shekhar Suman ) सुर्खियों में बने हुए हैं। जब से सुशांत का निधन हुआ था। तभी से शेखर सुमन ट्वीट कर उनके लिए इंसाफ की मांग रहे थे। वहीं इन दिनों शेखर सुमन को तेज का झटका तब लगा जब एक न्यूज़ चैनल ने उनके बेटे की मौत की फेक खबर चला दी। जिसे सुन और देख वह हैरान रह गए। इस पूरे मामले पर अब शेखर सुमन का कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें- फोटोग्राफर्स संग बदतमीजी करने पर ट्रोल हुए कॉमेडियन Kapil Sharma, लोग बोले- 'पैसों की चर्बी चढ़ गई है'
आपको बता दें शेखर सुमन पहले ही अपने बड़े बेटे आयुष सुमन ( Aayush Suman ) को खो चुके हैं। बताया जाता है कि महज 11 साल की उम्र में ही आयुष सुमन की मौत की थी। उन्हें दिल से संबंधित बीमारी हो गई थी। ऐसे में जब उनके परिवार ने अध्ययन सुमन की मौत की खबर सुनी तो उनका पूरा परिवार टूट गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3sfBdtp
No comments: