किसान आंदोलन पर अक्षय कुमार के जवाब से भड़के पंजाबी सिंगर Jazzy B, बोले- 'तुम असली सिंह इज किंग नहीं हो'
नई दिल्ली। काफी लंबे समय से भारत में किसान आंदोलन ( Farmers Protest ) चल रहा है। 26 जनवरी को किसान आंदोलन ने एक भयानक रूप ले लिया। यह सब देखते हुए भी बॉलीवुड सेलेब्स चुप्पी साधे हुए नज़र आए। वहीं जब कल यानी कि बुधवार अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना ( Rihanna ) ने भारत में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया, तो सोशल मीडिया पर भारतीय स्टार्स उनपर ताने और पलटवार करते हुए नज़र आए। इसमें बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है। जिन्होंने रिहाना, मिया खलीफा और सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थर्नबर्ग को खरी-खोटी सुनाने पर अक्षय अब पंजाबी सिंगर जैजी बी के निशाने पर आ गए हैं। जैजी बी ( Jazzy B ) ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने खिलाड़ी कुमार को फेक बताया बताया है।
चलिए एक और बार आपको बता देतें कि आखिर अक्षय कुमार ने मिया खलीफा, रिहाना और सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थर्नबर्ग को ट्वीट कर क्या कहा था। अक्षय ने ट्वीट करते हुए कहा कि किसान देश का एक अहम हिस्सा है। किसान को जो भी समस्या है। जो हल करने की हर एक कोशिश की जा रही है। जो कि नज़र में भी आ रही है। आइए सौहार्द्रपूर्ण समाधान का समर्थन करें, न कि बांटने वाली बातों पर ध्यान दें।' अपने इस ट्वीट के चलते सोशल मीडिया पर अक्षय को कई लोगों का समर्थन मिला तो कई लोगों की तरफ से उन्हें अलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YVHWMB
No comments: