शादी के बंधन में बंधने जा रहे Varun-Natasha के हाथों पर मेहंदी आर्टिस्ट 'वीना नागड़ा' लगाएंगी मेहंदी, सेलेब्स की हैं फेवरेट
नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड में एक्टर वरुण धवन की शादी खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। काफी लंबे समय से गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को डेट कर रहे वरुण जल्द ही उनके साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। आज यानी कि 23 जनवरी से उनकी शादी की तैयारियां शुरू होने जा रही हैं। कोरोना वायरस की वजह से कपल की शादी में करीबी लोग और दोस्त दिखाई देगें। बताया जा रहा है कि लगभग 200 लोगों के लिए होटल बुक कराया गया है। बीते दिन दोनों के ही परिवार वाले अलीबाग के लिए निकल चुके हैं।
यह भी पढ़ें- ब्लैक ड्रेस में Jacqueline ने कराया बोल्ड फोटोशूट, फोटोज देखने बाद फैंस बोलें- 'So Hot'
खास बात यह है कि वरुण की दुल्हानिया को मेंहदी लगाने वाली बॉलीवुड की मशहूर मेंहंदी आर्टिस्ट वीना नागड़ा होंगी। इन्होंने 80 से लेकर 90 दशक की कई अभिनेत्रियों के हाथों में मेहंदी लगाई है। बताया जाता है कि सेलेब्स उनके मेहंदी के डिजाइन के दीवाने हैं। यही वजह है कि उन्हें मेहंदी क्वीन कहा जाता है। खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि 22 जनवरी वरुण और नताशा की फैमिली को मेहंदी लग चुकी है। वहीं आज वरुण और नताशा को मेहंदी लगाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- 14 साल बड़े Rahul Dev को दिल दे बैठीं Mugdha Godse, रिलेशनशिप में उम्र की वजह से आईं काफी परेशानियां
शादी में पहुंचने वाले गेस्ट्स की बात करें तो इसमें परिवार के साथ बॉलीवुड के कई स्टार्स को भी इस कपल की शादी में आने का न्योता मिल चुका है। कहा जा रहा है कि इस शादी में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा, जान्हवी कपूर, कटरीना कैफ जैसे सेलेब्स पहुंचने वाले हैं ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3sPzH2d
No comments: