
नई दिल्ली: साल 2020 में बॉलीवुड की कम ही फिल्में रिलीज हो पाईं। कोरोना महामारी के कारण फिल्मों की शूटिंग का काम रुका हुआ था। वहीं, जो फिल्में बन गईं थीं उनके लिए मेकर्स थियेटर खुलने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन कोरोना का बढ़ता प्रकोप देख कुछ मेकर्स ने ओटीटी से हाथ मिलाया। ऐसे में 25 दिसंबर को डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म 'कुली नं 1' (Coolie No 1) रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) लीड रोल में थीं।
फिल्म को लेकर वरुण और सारा ने जमकर प्रमोशन किया था। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो ज्यादातर लोगों ने इसे लेकर निगेटिव रिव्यूज़ दिए। दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर वरुण को जमकर ट्रोल किया। अब हाल ही में वरुण ने फिल्म की आलोचना पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जो कोई कहता है कि मैं कूल नहीं हूं तो मुझसे इससे फर्क नहीं पड़ता है।
कोरोना को मात देकर 'बच्चन पांडे' फिल्म की शूटिंग के लिए जैसलमेर पहुंचीं Kriti Sanon
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2X5ckTF
No comments: