
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या ने हाल ही में अपनी फर्स्ट एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है। जिसके फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इन फोटोज में उनका खास अंदाज नजर आ रहा है। वह रेड कलर के केक के साथ नजर आ रहे हैं। वही छत पर रेड कलर के हार्ट शेप के गुब्बारे भी लगे हैं। इसी के साथ क्रिसमस ट्री भी सजा हुआ नजर आ रहा है।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही अपनी फर्स्ट एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है। उन्होंने नए साल के अवसर पर 1 जनवरी को उत्साह के साथ अपनी फर्स्ट एनिवर्सरी मनवाई। जिसके फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। यह सेलिब्रेशन इस कपल ने घर पर ही सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर नताशा ने घर के लिविंग रूम को रेड कलर के बलून और गुलाब के फूलों से सजा रखा था। जो बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहा था। इन्होंने 1 जनवरी 2020 को दुबई में क्रूज पर जाकर नताशा संग सगाई की थी। वहीं जनवरी में सगाई के बाद ही lock-down में इस कपल ने शादी भी कर ली।

बता दें कि नताशा स्टेनकोविक मुख्य रूप से सर्बिया की निवासी है। उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने सफर की शुरुआत बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार प्रकाश झा के साथ फिल्म सत्याग्रह से की थी। इस फिल्म में उनका डांस नंबर था, लेकिन उन्हें असली पहचान रैपर और सिंगर बादशाह के सुपरहिट गाने डीजे वाले बाबू से मिली थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2X4dDSX
No comments: