नई दिल्ली | भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को अचानक दिल का दौरा (Heart attack) पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरव गांगुली को अभी आईसीयू में रखा गया है। हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सौरव की हार्ट सर्जरी भी की जाने की बात सामने आ रही है। सोशल मीडिया (social media) पर सौरव की तबीयत अचानक खराब होने से हलचल मच गई है। फैंस से लेकर क्रिकेट जगत के लोग उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी सौरव गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
विराट ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा- आपके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। जल्द ही ठीक हो जाएं आप। सौरव गांगुली की उम्र अभी मात्र 48 साल है और उनके हार्ट अटैक ने सभी को हैरान परेशान हो गए हैं।
गांगुली के दिल के दौरे ने सभी को बड़ा झटका दिया है। दादा के नाम से पुकारे जाने वाले गांगुली के लिए हर कोई प्रार्थना कर रहा है। विरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। कोच रवि शास्त्री ने भी ट्वीट कर उनके ठीक होने के लिए दुआ मांगी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2X2rsB5
No comments: