PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Kangana Ranaut की पार्टी में Arjun Rampal को देख भड़के लोग, कहा- 'क्या यह वही चर्सी'

नई दिल्ली। काफी लंबे समय बाद एक बार फिर से एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) मुंबई लौट चुकी हैं। कर्मभूमि लौटते ही वह सबसे पहले सिद्धि विनायक गई और फिर उन्होंने अपना घर सजाया। घर आते ही उन्होंने फिल्म 'धाकड़' की टीम को पार्टी भी दी। इस पार्टी में कई सेलेब्स दिखाई दिए। इस पार्टी में अभिनेता अर्जुन रामपाल अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ( Gabriella Demetriade ) संग शामिल हुए थे। जिसके बाद से कंगना फैंस के निशाने पर आ गई हैं।

यह भी पढ़ें- 'द कपिल शर्मा शो' में Anil Kapoor ने अभिषेक बच्चन संग दोस्ती का खोला राज, कहा- 'बिग बी की छोड़ी फिल्में करता हूं'

 

पार्टी में अर्जुन और गैब्रिएला को इन्वाइट करने पर यूजर्स हुए नाराज़

अर्जन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला को देखते हुए कुछ यूजर्स ने कॉमेंट करते हुए कहा है कि कंगना ने एक ऐसे इंसान को पार्टी में बुलाया है। जिसे ड्रग्स केस में समन मिला है। वहीं कॉमेंट में एक यूजर ने एनसीबी को अर्जुन के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा है कि क्या यह तस्वीर में वही चर्सी है?

यह भी पढ़ें- Dharmendra की वजह से Amitabh Bachchan को मिला था इस फिल्म में बड़ा रोल, सालों बाद भरी थी हामी

Kangana Ranaut

कंगना ने की डायरेक्टर की तारीफ

ट्विटर पर कंगना की पार्टी ( Kangana Ranaut Party ) की तस्वीरों के साथ-साथ कुछ वीडियोज भी पोस्ट की है। पोस्ट को शेयर कर कंगना लिखती हैं कि 'हमारी 'धाकड़' टीम और हमारे चीफ... हमारे डायरेक्र राजी घई, वह भारत के टॉप ऐड फिल्म मेकर हैं, यह उनकी पहली फिल्म है लेकिन उनके साथ काम करना खुशकिस्मती की बात है, वह शानदार हैं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MfZLmb
Kangana Ranaut की पार्टी में Arjun Rampal को देख भड़के लोग, कहा- 'क्या यह वही चर्सी' Kangana Ranaut की पार्टी में Arjun Rampal को देख भड़के लोग, कहा- 'क्या यह वही चर्सी' Reviewed by All SONG LYRICS on January 01, 2021 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.