नई दिल्ली | बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कुछ भी बोलते हैं वो सुर्खियों में आ जाता है। अमिताभ सोशल मीडिया (social media) पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। इन दिनों वो कौन बनेगा करोड़पति में भी नजर आ रहे हैं। बिग बी का ये शो लोगों को बेहद पसंद आता है। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने इसी शो में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ (Gita Gopinath) को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया जो लाइमलाइट में आने लगा। उन्होंने गोपीनाथ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और इस कारण सोशल मीडिया पर एक चर्चा शुरू हो गई।
Urvashi Rautela ने करवाया बोल्ड फोटोशूट, पहनी 45 लाख की जूलरी.. वीडियो हुआ वायरल
अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने खुद अपने ट्विटर पर कौन बनेगा करोड़पति शो से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बिग बी हॉट सीट पर कंटेस्टेंट से एक सवाल पूछ रहे हैं। ये सवाल गीता गोपीनाथ से जुड़ा हुआ ही है। वीडियो में बिग बी गीता गोपीनाथ का चेहरा स्क्रीन पर दिखाते हुए प्रतियोगी से पूछते हैं कि ये अर्थशास्त्री किस संगठन की मुख्य इकॉनोमिस्ट रही हैं। इसके बाद वो गीता के चेहरे को देखते हुए कहते हैं कि इतना खूबसूरत चेहरा है, इकोनॉमी के साथ इन्हें कोई जोड़ ही नहीं सकता।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MlffFt
No comments: