PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

रणथंबोर में Alia Bhatt ने शादी नहीं मनाया न्यू ईयर का जश्न, सास और ननद संग तस्वीरें हुई वायरल

नई दिल्ली। काफी लंबे समय से एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर की शादी की खबरें सामने आ रही हैं। यहां तक जब वह रणथंबोर के निकली तब भी कहा जाने लगा था कि यह कपल वह शादी करने जा रहे हैं। लेकिन कपल शादी करने रणथंबोर नहीं गया है कि बल्कि नए साल का सेलिब्रेशन करने वहां पहुंचा है। रणबीर के परिवार के साथ-साथ इस बार आलिया की फैमिली भी इस ट्रिप उनके साथ गई है। नए साल का जश्न इन दोनों परिवारों ने साथ में मनाया है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें आलिया अपनी होने वाली सास और ननद रिद्दिमा कपूर साहनी संग बहुत खुश नज़र आ रही हैं।

Alia Bhatt

नीतू कपूर और रिद्धिमा साहनी संग आलिया की तस्वीर


न्यू ईयर के जश्न के शुरुआत के दौरान आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) अपनी होने वाली सास यानी रणबीर कपूर की मम्मी नीतू कपूर ( Neetu Kapoor ) और बहन रिद्दिमा कपूर ( Riddhima Sahani ) साहनी के साथ तस्वीरें क्लिक करवाती हुई दिखाई दीं।

यह भी पढ़ें- 'द कपिल शर्मा शो' में Anil Kapoor ने अभिषेक बच्चन संग दोस्ती का खोला राज, कहा- 'बिग बी की छोड़ी फिल्में करता हूं'

Alia Bhatt

मां सोनी राजदान के साथ आलिया भट्ट ने दिए पोज


इस दौरान नए साल के जश्न के दौरान आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट भी इस मौके पर साथ थीं।

 

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut की पार्टी में Arjun Rampal को देख भड़के लोग, कहा- 'क्या यह वही चर्सी'

Alia Bhatt

रिद्दिमा साहनी ने बिताया सोनी राजदान संग समय

रिद्दिमा साहनी ( Riddhima Kapoor Sahani ) और सोनी राजदान ( Soni Rajdan ) की यह तस्वीरें देख साफ पता चल रहा है कि दोनों परिवार अब एक-दूसरे को समझने के लिए साथ में समय बीता रहे हैं।

Alia Bhatt

बहन शाहीन भट्ट ने साथ क्लिक की क्यूट तस्वीर

आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन भट्ट ( Shahin Bhatt ) के काफी करीब हैं। उनकी ये तस्वीरें बहन शाहीन भट्ट ने क्लिक की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38VGcqT
रणथंबोर में Alia Bhatt ने शादी नहीं मनाया न्यू ईयर का जश्न, सास और ननद संग तस्वीरें हुई वायरल रणथंबोर में Alia Bhatt ने शादी नहीं मनाया न्यू ईयर का जश्न, सास और ननद संग तस्वीरें हुई वायरल Reviewed by All SONG LYRICS on January 02, 2021 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.