नई दिल्ली: साल 2020 में एक से बढ़कर एक दुखद घटनाएं हुईं। ऊपर से कोरोना जैसी महामारी ने पूरी दुनिया में आतंक मचाया हुआ है। जिसके कारण लाखों लोगों ने अपनी जान गंवा दी। ऐसे में सभी बेसब्री से साल 2021 का इंतजार कर रहे थे। आज नए साल का आगमन हो गया है। न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के लिए बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स देश-विदेश की अलग-अलग जगहों पर गए हैं। लेकिन अक्षय कुमार ने अपने नए साल का स्वागत गायत्री मंत्र पढ़कर किया है।
2021 का पहला सूर्योदय
दरअसल, अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने साल 2021 का पहला सूर्योदय दिखाया है। वहीं, वीडियो में वह अपनी आवाज में गायत्री मंत्र का जाप कर रहे हैं। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, ''अगर आपने साल 2021 का पहला सूर्योदय मिस कर दिया है तो यहां देख लीजिए। मैं सभी के विकास और खुशहाली की के लिए प्रार्थना करता हूं। नए साल की सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं।''
Dharmendra की वजह से Amitabh Bachchan को मिला था इस फिल्म में बड़ा रोल, सालों बाद भरी थी हामी
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rMeEgz
No comments: