PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Salman Khan और सोहेल की मदद से बिग बॉस में पहुंचीं राखी सावंत, मैसेज कर मांगा था काम

नई दिल्ली: ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों राखी 'बिग बॉस 14' में नजर आ रही हैं। लेकिन पिछले काफी वक्त से वह काम न होने के कारण इंडस्ट्री से दूर थीं। उन्होंने बताया कि उनकी कुछ गलतियों के कारण वह बैंकरप्ट हो गई। उनके पास न तो कोई काम था और न ही बैंक बैलेंस बचा था। ऐसे में उन्होंने सोहेल खान से मदद मांगी। जिसके बाद अब वह बिग बॉस 14 में दिखाई दे रही हैं।

काम मांगने में शर्म नहीं

इस बात का खुलासा राखी ने खुद एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने कहा, सोहेल खान ने मेरी काफी मदद की है। मैंने उन्हें मैसेज कर कहा था कि भाई मैं इंडस्ट्री में काम करना चाहती हूं। मैं बिग बॉस में हिस्सा लेना चाहती हूं। इसके बाद राखी कहती हैं कि मुझे काम मांगने में शर्म नहीं आती है। मैं इसमें झिझक महसूस नहीं करती हूं। एक वक्त में खुद अमिताभ बच्चन ने भी इंडस्ट्री के टॉप प्रोडक्शन हाउस से काम मांगा था। मैंने भी सोहेल खान से काम मांगा और मुझे लगता है कि उन्होंने सलमान खान से इसके बारे में बात की।

मैं उनकी शुक्रगुजार हूं

राखी ने आगे बताया, मुझे इस बात का पूरी तरह से यकीन नहीं था कि सोहेल भाई ने मेरे लिए सलमान सर से बात की होगी। लेकिन उसके बाद जो चीजें हुईं उसे देखकर मुझे लगा कि सोहेल भाई ने मेरा मैसेज सलमान सर तक पहुंचाया होगा। उसके बाद मैंने दोनों को मैसेज कर थैंक यू कहा तो सलमान सर ने मुझसे कहा कि सोहेल तुमसे बहुत प्यार करता है। उसके बाद मैंने उनसे कहा कि मैं उनकी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे काम दिया।

राखी ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में काफी गलतियां की हैं। जिसके कारण वह बैंकरप्ट हो गई थीं। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि मैं इस मौके का सही उपयोग करूंगी। मैं सबकुछ खो दिया है। ऐसे में बिग बॉस ही इकलौती उम्मीद है कि मैं दोबारा दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना पाऊं और फिर से मुझे बॉलीवुड में काम मिल सके। बता दें कि राखी इन दिनों बिग बॉस 14 में नजर आ रही हैं। शो में जाते ही उनकी मस्ती शुरू हो गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LA8SxR
Salman Khan और सोहेल की मदद से बिग बॉस में पहुंचीं राखी सावंत, मैसेज कर मांगा था काम Salman Khan और सोहेल की मदद से बिग बॉस में पहुंचीं राखी सावंत, मैसेज कर मांगा था काम Reviewed by All SONG LYRICS on December 13, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.