नई दिल्ली: दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी कमालरुख ने उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कमालरुख ने सोशल मीडिया पर एक लंबे-चौड़े पोस्ट में बताया कि वाजिद का परिवार उन्हें जबरन इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए दवाब बना रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें परेशान किया जा रहा है। कमालरुख के समर्थन में अब एक्ट्रेस कंगना रनौत उतर आई हैं।
कंगना ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, "इस देश में पारसी सही में अल्पसंख्यक हैं। वह देश पर कब्जा करने नहीं आए थे वह तो तलाश में आए थे और उन्होंने बहुत आराम से भारत माता का प्यार मांगा था। उनकी छोटी आबादी ने इस राष्ट्र की सुंदरता-वृद्धि और अर्थव्यवस्था में बहुत योगदान दिया है।"
बता दें कि वाजिद खान की पत्नी कमलरुख ने अपने पोस्ट में लिखा था, "मेरा नाम कमलरुख है। मैं दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी हूं। शादी से पहले हम दोनों एक-दूसरे को 10 साल से जानते थे। मैं पारसी हूं और वो मुस्लिम। हमें कॉलेज स्वीटहार्ट्स कहा जाता था। हमने शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत की। मैं इस पर अपना अनुभव बताना चाहती हूं कि किस तरह से मुझे इंटरकास्ट मैरिज करने के बाद धर्म के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। ये बेहद शर्मनाक है।"
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37kwSfp
No comments: