नई दिल्ली: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का मुद्दा गरमाया हुआ है। नेपोटिज्म को लेकर हर कोई अपनी बात रख रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस शिखा तलसानिया ने भी फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस का मानना है कि फिल्म उद्योग में सभी का अलग-अलग एक्सीपीरियंस होता है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इंडस्ट्री जॉइन की थी तब उनके बारे में लोगों को ये भी नहीं पता था कि वह एक्टर टीकू तलसानिया की बेटी हैं।
9 साल बाद मिला लीड रोल
बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के बारे में बात करते हुए शिखा तलसानिया ने कहा कि सभी को इस उद्योग में अलग-अलग अनुभव है। शिखा तल्सानिया ने बताया कि बॉलीवुड में उनकी यात्रा अन्य स्टार किड्स की तरह नहीं थी। जबकि उनके पिता टिकू तलसानिया इंडस्ट्री में एक इनसाइडर थे जिन्होंने 40 साल तक फिल्मों में काम किया, फिर भी उन्हें फिल्म निर्माताओं से कोई फेवर नहीं मिला। एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी पहली फिल्म 2009 की 'वेक अप सिड' थी, लेकिन उनकी पहली लीड रोल वाली फिल्म 2018 की 'वीरे दी वेडिंग' थी, जोकि उनकी सातवीं फिल्म थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dcFWpl
No comments: