नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का केस ड्रग मामले पर जाकर अटक गया है। इस मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार भी कर लिया है। न्यायिक हिरासत में लगातार रिया से पूछताछ की जा रही है। इस बीच खबरें सामने आई कि अभिनेत्री ने एनसीबी के सामने एक नहीं बल्कि 25 बड़े नामों का खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के नाम का भी खुलासा किया है। इसी के साथ रकुलप्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा भी नाम इस लिस्ट में दर्ज है।
ड्रग केस में सारा का नाम आने से सोशल मीडिया पर पटौदी परिवार को लेकर कई बातें कही जा रही है। ट्रोलर्स जमकर सारा को ट्रोल करते हुए सोशल मीडिया पर उनके परिवार को लेकर कमेंट कर रहे हैं। मीडिया पर एक यूजर ने लिखते हुए कहा कि 'आज पटौदी परिवार बेहद ही खुश हो रहा है कि क्योंकि उनकी बच्ची ने उनका नाम जो रोशन कर दिया है।' वहीं एक यूजर ने सारा को सभी विज्ञापनों से हटाने की बात कही है वहीं एक अन्य यूजर्स ने उन तमाम विज्ञापन कंपनियों को टैग करते हुए कहा कि 'यदि वह चाहते हैं कि उपभोक्ता उनके प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करे तो सारा को हटा जाए। क्योंकि वह नेपोटिज्म के साथ-साथ ड्रग लेने वालें लोगों से भी ऊब चुके हैं।'
बता दें ड्रग मामले में फंसी सारा अली खान ने 2018 में सुशांत सिंह राजपूत संग फिल्म केदारनाथ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। सुशांत केस में उनके केयरटेकर राईस ने खुलासा किया था कि सारा को सुशांत काफी पसंद करते थे और वह उन्हें प्रपोज करना चाहते थे। राईस ने कहा कि सारा सुशांत संग फार्महाउस पर तीन-चार दिनों तक रूकती थीं। वह उनके साथ थाईलैंड ट्रिप भी गई थीं। वहीं सारा ने एनसीबी की पूछताछ में ड्रग का सेवन करने की बात को पूरी तरह से गलत बताया है। उन्होंने कहा कि अक्सर उन्होंने सुशांत को ड्रग लेते हुए देखा था लेकिन उनके साथ कभी लिया नहीं था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34tkg4g
No comments: