सुशांत केस में मास्टरमाइंड बुलाने से नाराज़ Sandip Ssingh ने ठोंका अर्णब गोस्वामी पर 200 करोड़ का मानहानि केस
नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को पूरे चार महीने का समय पूरा हो चुका है। बावजूद इसके अभी तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। केस ड्रग मामले में आकर अटक सा गया है। फारेंसिक रिपोर्ट सामने आने के बाद से सीबीआई ने भी चुप्पी साध ली है। इस बीच शुरूआत से ही केस में सुशांत के करीबी दोस्त संदीप सिंह पर शक किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें-https://www.patrika.com/bollywood-news/ajaz-khan-blame-on-sushant-singh-rajput-friend-sandeep-singh-6262197/
इन सभी आरोपों के चलते संदीप सिंह ने रिपब्लिक टीवी पर धारा 499 और 500 के तहत 200 करोड़ रुपयों का जुर्माना ठोका है। साथ ही उनसे माफी मांगी जाने की भी बात कही है। आपको बता दें सुशांत संदीप और एक्ट्रेस अंकिता लोखड़े तीनों ही करीबी दोस्त हुआ करते थे। सुशांत के देहांत वाले दिन संदीप को उनकी बहन मीतू सिंह संग अस्पताल में स्पॉट किया गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3iZTyph
No comments: